सुपौल: नाव से बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेने गए कई अधिकारी और जन प्रतिनिधि के खुद प्रभावित क्षेत्र में फंस जाने से प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सुपौल के सदर एसडीओ नदिमूल गफार सिद्दीकी, सीओ शरत कुमार मंडल, प्रमुख विजय कुमार यादव, लौकहा मुखिया राजकुमार यादव, बनैनिया मुखिया शेख करीम, पंसस कमलेश सिंह, रामचन्द्र पासवान सहित कुछ अन्य लोग नाव पर सवार होकर कोसी नदी में बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेने गए थे. कोसी नदी में गौरीपट्टी पलार से पश्चिम नाव पर फंसे है. नाव रात्रि में कहीं ले जाने की पर खतरे की आशंका बनी है. दूर-दूर तक कहीं घर नहीं है. दूसरी तरफ कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. रात के 12 बजे डिस्चार्ज 2,56,605 दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सुपौल के सदर एसडीओ नदिमूल गफार सिद्दीकी, सीओ शरत कुमार मंडल, प्रमुख विजय कुमार यादव, लौकहा मुखिया राजकुमार यादव, बनैनिया मुखिया शेख करीम, पंसस कमलेश सिंह, रामचन्द्र पासवान सहित कुछ अन्य लोग नाव पर सवार होकर कोसी नदी में बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेने गए थे. कोसी नदी में गौरीपट्टी पलार से पश्चिम नाव पर फंसे है. नाव रात्रि में कहीं ले जाने की पर खतरे की आशंका बनी है. दूर-दूर तक कहीं घर नहीं है. दूसरी तरफ कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. रात के 12 बजे डिस्चार्ज 2,56,605 दर्ज किया गया है.
कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि कोसी नदी में नाव पर फंसे, प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 26, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 26, 2016
Rating:


No comments: