BNMU: 25 जुलाई से शुरू होगी डिग्री पार्ट-II की परीक्षा, जानें आपका सेंटर कहाँ है?

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के 31 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक खंड दो की परीक्षा 25 जुलाई से शुरू होगी. उक्त आषय की जानकारी मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. नवीन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 25 जुलाई से दो अगस्त 2016 तक स्नातक प्रतिष्ठा तथा चार अगस्त से 19 अगस्त तक सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा का संचालन दो पालियों मे करने का निर्णय लिया गया है. प्रथम पाली 10 बजे दिन से 01 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे दिन से 05 बजे दिन तक ली जायेगी. परीक्षा को कदाचारमुक्त व भयमुक्त वातावरण में संचालन करने के लिए प्रत्येक केन्द्र पर ऑवजर्वर को तैनात किया गया है.

बीएनएमयू के 31 परीक्षा केन्द्रों पर ली जाएगी 67 कालेजों के पार्ट टू के  छात्रों की परीक्षा: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अन्तर्गत संचालित 67 महाविद्यालयों के हजारों छा़त्रों की परीक्षा 31 परीक्षा केन्द्रों पर ली जाएगी. इस बावत परीक्षा नियंत्रक डा. नवीन कुमार ने बताया कि माड़बाड़ी कालेज किशनगंज परीक्षा केन्द्र पर आरडीएस कालेज सालमारी, डीएस कालेज कटिहार परीक्षा केन्द्र पर एसएनएसवाई कालेज रामवाग, आरएल कालेज माधवनगर तथा बीएनसी कालेज धमदाहा, एमजेएम महिला कालेज कटिहार परीक्षा केन्द्र पर पूर्णिया महिला कालेज पूर्णिया तथा आरके महिला कालेज किशनगंज, केबी झा कालेज कटिहार परीक्षा केन्द्र पर एनडी कालेज रामवाग, आरकेके कालेज पूर्णिया, पीएस कालेज हरदा तथा एससीबी संध्या कालेज पूर्णिया, एसआरसी कालेज कटिहार परीक्षा केन्द्र पर पूर्णिया कालेज पूर्णिया, पूर्णिया कालेज पूर्णिया परीक्षा केन्द्र पर फारबिसगंज कालेज फारबिसगंज तथा आरवाई मनिहारी कालेज मनिहारी, पूर्णिया महिला कालेज पूर्णिया परीक्षा केन्द्र पर एमजेएम कालेज कटिहार, एसआरसी कालेज कटिहार तथा जेडीएसएस महिला कालेज फारबिसगंज, एमएलए कालेज कसबा परीक्षा केन्द्र पर डीएस कालेज कटिहार, जीएलएम कालेज बनमंखी परीक्षा केन्द्र पर केडी कालेज रानीगंज तथा वाईएनपी कालेज रानीगंज, एसएनएसवाई कालेज रामबाग परीक्षा केन्द्र पर अररिया कालेज अररिया, एनडी कालेज रामबाग परीक्षा केन्द्र पर मारबाड़ी कालेज किषनगंज, एजीएम कालेज बनमनखी परीक्षा केन्द्र पर केपी कालेज मुरलीगंज, बीएमटी लॉ कालेज पूर्णिया परीक्षा केन्द्र पर बीएम कालेज बरारी, पीपुल्स कालेज अररिया, अलसम्स मिलिया कालेज अररिया तथा बीडी कालेज बारसोई के परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इसी तरह एमआईटी कालेज रामबाग पूर्णिया परीक्षा केन्द्र पर केबी झा कालेज कटिहार, एमएलडीपीकेवाई कालेज अररिया तथा बलरामपुर कालेज बलरामपुर, अररिया कालेज अररिया परीक्षा केन्द्र पर एमएचएएनडी कालेज ठाकुरगंज तथा नेहरू कालेज बहादुरगंज, फारबिसगंज कालेज फारबिसंगंज परीक्षा केन्द्र पर एमएलए कालेज कसवा तथा एलएमएनएस कालेज बीरपुर,
एमएलडीपीकेवाई कालेज अररिया परीक्षा केन्द्र पर जीएलएम कालेज बनमंखी, केडी कालेज रानीगंज परीक्षा केन्द्र पर एजेएम कालेज बनमंखी तथा केएनडी कालेज राघोपुर, वाईएनपी कालेज रानीगंज परीक्षा केन्द्र पर एएलवाई कालेज त्रिवेणीगंज तथा एपीवाई संध्या महाविद्यालय त्रिवेणीगंज, बीएसएस कोलज सुपौल परीक्षा केन्द्र पर एचपीएस कालेज निर्मली, एमएलटी कालेज सहरसा परीक्षा केन्द्र पर यूभीके कालेज कड़ामा, केबी वोमेन्स कालेज मधेपुरा, एसकेडीई कालेज उदाकिषुनगंज, डिग्री कालेज सुपौल तथा बीएसआर के कालेज सिंहेष्वर का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जबकि आरझे महिला कालेज परीक्षा केन्द्र पर टीपी कोलज मधेपुरा, वोमेन्स कालेज मधेपुरा तथा एसएनएस महिला कालेज सुपौल, आरएम कालेज सहरसा परीक्षा केन्द्र पर बीएनएमभी कालेज मधेपुरा, मधेपुरा कालेज मधेपुरा, संध्या कालेज मधेपुरा तथा जेएनएसपी कालेज मधेपुरा, एसएनएसआरकेएस कालेज परीक्षा केन्द्र पर एचएस कालेज उदाकिषुनगंज, सीएम साइन्स कालेज मधेपुरा, आरपीएम कालेज मधेपुरा तथा एसएकेएनडी कालेज मधेपुरा, आरएमएम लॉ कालेज सहरसा परीक्षा केन्द्र पर पीएस कालेज मधेपुरा तथा आदर्ष कालेज घैलाढ़, टीपी कालेज मधेपुरा परीक्षा केन्द्र पर एसएनआरकेएस कालेज सहरसा तथा बीएसएस कालेज सुपौल, बीएनएमभी कालेज मधेपुरा परीक्षा केन्द्र पर आरजेएम कालेज सहरसा तथा एलसी कालेज पोस्तपार, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर संध्या कालेज सहरसा तथा एलएन कालेज बनगांव, सीएम साइन्स कालेज मधेपुरा परीक्षा केन्द्र पर एमएचएम कालेज सोनवर्षा, आरपीएम कालेज मधेपुरा परीक्षा केन्द्र पर आरएम कालेज सहरसा तथा मधेपुरा कालेज मधेपुरा परीक्षा केन्द्र पर एमएलटी कालेज सहरसा के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सभी केन्द्राधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे कदाचार में शामिल परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दें.  
(रिपोर्ट: मंजू कुमारी)   
BNMU: 25 जुलाई से शुरू होगी डिग्री पार्ट-II की परीक्षा, जानें आपका सेंटर कहाँ है? BNMU: 25 जुलाई से शुरू होगी डिग्री पार्ट-II की परीक्षा, जानें आपका सेंटर कहाँ है? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 19, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.