
सिंहेश्वर के सीओ जय जय राम यादव और थानाध्यक्ष बीडी पंडित अपने दल बल के साथ महावीर

मंदिर रोड के होटल व्यवसायी विजय साह ने अविलंब मंदिर के दक्षिणी गेट को खोलने की बात कही. मंदिर के पीछे बाय पास में फैले गंदगी को जेसीबी से हटाया जा रहा है. लगातार मधेपुरा टाइम्स के द्वारा मेनरोड मे नाला की सफाई के बाद फैले गंदगी को लेकर उठाई आवाज आज रंग लाई और मजदूर लगा कर ट्रैक्टर पर उस गंदगी को उठवाया जा रहा है. हालाकि अभी तो दुकानदारों ने नाले पर से अतिक्रमण हटा लिया जो हमेशा होता आया है और फिर एक दो दिन के बाद रोड तक दुकान सज जाती है. खास कर हाथी गेट के पास कई दुकानें पूरी तरह नाले पर ही रहती है. दुकानदारों मे आगे बढा कर दुकान लगाने की होड मची रहती है जिसके कारण दुकान बढते-बढते सड़क पर आ जाती है और जाम की समस्या बनी रहती है.
पानी छूटने के बाद अधिकारी मेनरोड में पहुँच कर अतिक्रमण खाली कराना शुरू किया. वहीँ कुछ लोग तो नाला पर ही सीढ़ी बनाकर सीढ़ी पर दुकान लगाये रहते हैं, जिसको नही हटवाने पर फल विक्रेता मनोज गुप्ता ने कहा कि गरीब के दुकान को तुरंत हटा दिया जाता है लेकिन पैसे वाले के दुकान को कोई हटाने के लिये भी नही कहता है.
सिंहेश्वर: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का डंडा तो चला, पर कसर बाकी है...
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 19, 2016
Rating:

No comments: