
सदर अस्पताल में उपचाररत जख्मी छात्रों ने बताया कि वर्ग दस में पढ़ने वाले छात्र नीतीश कुमार जो विद्यालय के समीप स्थित गौरवगढ़ मुहल्ले का निवासी है, जूनियर छात्रों को बेवजह परेशान किया करता है. मंगलवार को किसनपुर प्रखंड के कटहारा-कदमपुरा एवं सिसौनी से आने वाले छात्रों से बेवजह उलझ गया. गुरुवार को भी विद्यालय में छुट्टी होने के बाद जब कटहारा-कदमपुरा एवं सिसौनी के छात्र अपने घर के लिए रवाना हुए तो नीतीश अपने अज्ञात 20-25 सिनियर छात्रों के साथ बायपास रोड में घेर कर उन लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट की सूचना पर बीच बचाव करने पहुंचे विद्यालय के कुछ शिक्षकों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की जानकारी सदर थाना को दी गयी. जिसके बाद एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा, सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी, सदर थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव विद्यालय पहुंचे और जख्मी छात्रों को अस्पताल भेजने के बाद विद्यालय में उपस्थित अन्य छात्रों से घटना की जानकारी ली.
राम इकबाल यादव, सदर थानाध्यक्ष, सुपौल ने बताया कि जख्मी छात्रों को उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया है. आरोपी छात्र नीतीश एवं उसके अन्य साथियों की खोज सरगर्मी के साथ की जा रही है. पुलिस इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.
नालायक बच्चे: आपस में भिड़े छात्रों के दो गुट, एक गुट के आधा दर्जन छात्र जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 30, 2016
Rating:

No comments: