बिहार में शराबबंदी के दौरान भी चोरी-छिपे देशी और विदेशी शराब की बिक्री जारी है. शराबी पकडे जा रहे हैं और जेल की हवा खाने भेजे जा रहे हैं.
मधेपुरा जिले के चौसा थानाक्षेत्र में आज कलासन बाजार में आज शाम एक 25 वर्षीय युवक शराब पीकर झूम रहा था. हाथ में बोतल थी जिसमें से आधी उसने गटक रखी थी और बाकी हलक के नीचे उतारने को सोच ही रहा था कि संध्या गश्ती में जा रही पुलिस टीम ने उसे देख लिया.
आधी बची शराब के साथ रसलपुर धुरया वार्ड नं. 2 के निवासी प्रीतम कुमार साह का मेडिकल चेकअप कराया गया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि शराबी को कल जेल भेज दिया जाएगा.
सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार शराबी अभी भी चोरी-छिपे शराब बेचता था पर आज खुद पीने के शौक ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
मधेपुरा जिले के चौसा थानाक्षेत्र में आज कलासन बाजार में आज शाम एक 25 वर्षीय युवक शराब पीकर झूम रहा था. हाथ में बोतल थी जिसमें से आधी उसने गटक रखी थी और बाकी हलक के नीचे उतारने को सोच ही रहा था कि संध्या गश्ती में जा रही पुलिस टीम ने उसे देख लिया.
आधी बची शराब के साथ रसलपुर धुरया वार्ड नं. 2 के निवासी प्रीतम कुमार साह का मेडिकल चेकअप कराया गया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि शराबी को कल जेल भेज दिया जाएगा.
सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार शराबी अभी भी चोरी-छिपे शराब बेचता था पर आज खुद पीने के शौक ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
‘जरा सा झूम लूम मैं’: नशे में झूमता शराबी अब हाजत में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 30, 2016
Rating:
No comments: