मधेपुरा जिले के गम्हरिया थानाक्षेत्र में कमलजड़ी कौडिहार गाँव में एक युवक की हत्या गला दबा कर करने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया थाना में दर्ज कराये प्राथमिकी के अनुसार गाँव के भरत मुखिया ने आरोप लगाया है कि बीती रात जब उनके घर से पूजा के बाद उनका पुत्र महादेव मुखिया थोड़ी दूर पर मौजूद दूसरे घर पर सोने जा रहा था तो उसी समय गाँव के ही संतोष राम, अशोक राम और महेंद्र राम ने अन्य अपराधियों की मदद से उसकी हत्या गला दबा कर दी गई और लाश को उनके बरामदे पर रख दिया. सुबह में उनलोगों ने लाश को देखा.
आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने उन्हें धमकी दी थी कि आज घूम-फिर लो, कल मारकर गाडी पकड़ा दूंगा. मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है और उधर आरोपी फरार बताये जाते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया थाना में दर्ज कराये प्राथमिकी के अनुसार गाँव के भरत मुखिया ने आरोप लगाया है कि बीती रात जब उनके घर से पूजा के बाद उनका पुत्र महादेव मुखिया थोड़ी दूर पर मौजूद दूसरे घर पर सोने जा रहा था तो उसी समय गाँव के ही संतोष राम, अशोक राम और महेंद्र राम ने अन्य अपराधियों की मदद से उसकी हत्या गला दबा कर दी गई और लाश को उनके बरामदे पर रख दिया. सुबह में उनलोगों ने लाश को देखा.
आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने उन्हें धमकी दी थी कि आज घूम-फिर लो, कल मारकर गाडी पकड़ा दूंगा. मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है और उधर आरोपी फरार बताये जाते हैं.
'आज घूम-फिर लो, कल मार कर गाड़ी पकड़ा देंगे': गला दबा कर युवक की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 04, 2016
Rating:
No comments: