

डा. श्री चौधरी ने बताया दूषित भोजन खाने से बच्चों को उलटी और दस्त हो रहा है. सभी बच्चे खतरे से बाहर है. वही पीएचसी को सूचना देने वाले पंचायत के उप सरपंच सुधीर मंडल ने बताया रात में भूमि मंडल के यहा उनके लडके की शादी का बहू भोज था. जिसमे खाने के बाद बच्चों को 12 बजे से उलटी दस्त शुरू होने से महादलित बस्ती में कोहराम मच गया. लेकिन समय चिकित्सा सुविधा मिलने से सभी बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
नीशा कुमारी डेढ वर्ष, नीता कुमारी, अलका कुमारी, प्रथम कुमार, रूना कुमार, सभी 2 वर्ष, प्रियतम कुमारी, बाबू कुमार, रोशन कुमार, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, सभी 3 वर्ष, अविता कुमारी, सति कुमारी, 4 वर्ष, चांदनी कुमारी 5 वर्ष, सोनम कुमार 6 वर्ष, निक्की कुमार 12 वर्ष का इलाज चल रहा है.
मधेपुरा: दूषित भोजन से महादलित बस्ती में डेढ़ दर्जन बच्चे बीमार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 29, 2016
Rating:

No comments: