‘राज्य में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरूरत’- राज्यपाल: बीएनएमयू में पहला दीक्षांत समारोह भव्य और शांतिपूर्ण संपन्न


अपने संबोधन में महामहिम रामनाथ कोविंद ने

उन्होंने दीक्षांत समारोह में मौजूद बीएन मंडल विवि के कुलपति के अलावा अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के समक्ष इस बात को दोहराया कि चाहे सरकारी कालेज हो या अंगीभूत, सभी जगह पढ़ाई होनी चाहिए. सिर्फ उपस्थिति दर्ज कराने से काम नहीं चलेगा. विश्वविद्यालय में एकेडमिक कैलेंडर हर हाल में लागू होना चाहिए. ऐकेडमिक कैलेंडर नियमित रहने से शिक्षा व्यवस्था पटरी पर रहती है.
वहीँ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. कार्यक्रम में बिहार के कई विश्वविद्यालय के कुलपति सहित प्रतिकुलपति
डॉ.जे.पी.एन.झा, कुलसचिव डॉ.कुमारेश प्रसाद सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ.अरुण कुमार, वित् पदाधिकारी डॉ. हरिकेश नारायण सिंह, परिसम्पदा पदाधिकारी प्रो.शैलेन्द्र कुमार, डॉ.वी.एन.पाण्डेय, डॉ.अशोक कुमार, उप कुलसचिव शेक्षणिक डॉ. नरेन्द्र श्रीवास्तव, कुलपति सहायक डॉ. शम्भू नारायण यादव, प्रति कुलपति सहायक राजेश कुमार सिंह, कुलसचिव सहायक राजीव कुमार, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ.सुभाष प्रसाद सिंह, महासचिव डॉ.अशोक कुमार, सिंडीकेट सदस्य डॉ.परमानंद यादव, प्राणपुर विधायक विनोद कुमार सिंह आदि दर्जनों अधिकारी तथा अन्य के अलावे जिलाधिकारी मो. सोहैल, पुलिस कप्तान विकाश कुमार, एस.डी.एम संजय कुमार निराला आदि पदाधिकारी मौजूद थे.
वहीँ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. कार्यक्रम में बिहार के कई विश्वविद्यालय के कुलपति सहित प्रतिकुलपति

‘राज्य में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरूरत’- राज्यपाल: बीएनएमयू में पहला दीक्षांत समारोह भव्य और शांतिपूर्ण संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 29, 2016
Rating:

No comments: