अपने आप में एक अजीब और दुखद घटना में तेज गति के कारण नियंत्रण खोने की वजह से एक बैक सवार की मौत हो गई.
सुपौल के बसमतिया रोड स्थित बादशाह चौक से पूरब सड़क किनारे लगे हुए ट्रैक्टर को बसमतिया से आ रहे बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो कर ट्रैक्टर के डाला में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार बाइक सहित ट्रैक्टर के डाले के अंदर घुस गया. मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने घायल दोनों बाइक सवारों को डाला के नीचे से बाहर निकालकर ललित नारायण अनुमंडल अस्पताल वीरपुर पहुँचाया जहां उनमे से एक 22 वर्षीय चिरंजीव कुमार मिश्रा को चिकित्सा पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार ने मृत घोषित कर दिया.वही दूसरे को सिर तथा सीने में गम्भीर चोटें आई जिसे डॉ0 कुमार ने बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की तीव्र गति के कारण ही यह दुर्घटना घटी. दोनों बाइक सवार वीरपुर स्थित नवीन इंटरप्राइजेज अनिल उपाध्याय के दूकान के स्टाफ थे जो बसमतिया स्थित मोबाइल दुकानों से ऑर्डर लेकर लौट रहे थे. इसी क्रम में घटना घटी. समाचार प्रेषण किये जाने तक वीरपुर थाने में इस बाबत कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया था।
भयानक हादसा: तेज गति मोटरसायकिल खड़ी ट्रैक्टर के ट्रेलर में जा घुसी, मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 29, 2016
Rating:

No comments: