वाहनों की लापरवाह रफ़्तार मौत का सन्देश ला रही है. मधेपुरा जिला मुख्यालय में मधेपुरा-सहरसा एनएच 107 पर भिरखी काली मंदिर के पास आज दोपहर हुई एक भीषण दुर्घटना ने जहाँ एक महिला को मौत के मुंह में पहुंचा दिया वहीँ ऑटो चालक समेत तीन बुरी तरह जख्मी हो गए.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सहरसा की तरफ जा रही ऑटो को विपरीत दिशा से आ रही बस निरंजन ट्रेवल्स ने जोरदार टक्कर मारी जिससे ऑटो में सवार सदर थानाक्षेत्र के दुलार पिपराही वार्ड नं. 3 निवासे बिमला देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि उसी ऑटो में सवार मृतका के पति कुंजी लाल ऋषिदेव और उसकी पुत्री बुरी तरह घायल हो गए इनका इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है. बताया गया कि बिमला देवी अपनी बहन से मिलने ऑटो में सवार होकर मिठाई जा रही थी.
दुर्घटना में ऑटो चालक भी जख्मी हो गया.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सहरसा की तरफ जा रही ऑटो को विपरीत दिशा से आ रही बस निरंजन ट्रेवल्स ने जोरदार टक्कर मारी जिससे ऑटो में सवार सदर थानाक्षेत्र के दुलार पिपराही वार्ड नं. 3 निवासे बिमला देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि उसी ऑटो में सवार मृतका के पति कुंजी लाल ऋषिदेव और उसकी पुत्री बुरी तरह घायल हो गए इनका इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है. बताया गया कि बिमला देवी अपनी बहन से मिलने ऑटो में सवार होकर मिठाई जा रही थी.
दुर्घटना में ऑटो चालक भी जख्मी हो गया.
मधेपुरा शहर में बस ने मारी ऑटो को जोरदार टक्कर: महिला की मौत, तीन घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 07, 2016
Rating:
No comments: