करेंट से मरे युवक के परिजन को सांसद ने दी आर्थिक सहायता

मधेपुरा सदर प्रखंड के धुरगांव पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 के 24 वर्षीय मोहन दास नामक मजदूर की बिजली के करेंट से ट्रक पर मकई लोड करने के दौरान पिछले 18 मई को पड़वा नवटोल चौक पर मौत हो गयी थी.
   मौत के बाद आज गुरूवार को धुरगांव पंहुचे सांसद पप्पू यादव ने मृतक परिजनों से मिलकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए नगद 25 हजार रुपये भेंट किये और मृतक की बच्ची के नाम 25-25 हजार रूपये का F.D. करवाने का भरोसा भी परिजनों को दिलाया. सांसद ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में मैं क्या कुछ कर सकता हूँ, भगवान उनके आत्मा को शान्ति प्रदान करे, यही हमारी ईश्वर से कामना है.
     इस दौरान पंचायत के दर्जनों प्रतिनिधि सहित जिला परिषद प्रत्याषी अधिवक्ता रघुनन्दन दास, जाप पार्टी के सचिव प्रशांत कुमार, शिवमणि सिंह, रूपक सिंह, देबू दास, पंकज कुमार, मिथलेश कुमार, प्रो युगलकिशोर यादव, शैलेन्द्र कुमार, देवाशीष कुमार, इंजिनियर अमित कुमार, मशूद आलम, पप्पू कुमार. मुखिया सीताराम यादव, पड़रिया के पूर्व मुखिया राजकिशोर यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.   
करेंट से मरे युवक के परिजन को सांसद ने दी आर्थिक सहायता करेंट से मरे युवक के परिजन को सांसद ने दी आर्थिक सहायता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 26, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.