ये आदतन चोर प्रतीत होते हैं और भीड़ वाली जगह पर इनकी सक्रियता बढ़ जाती है. मधेपुरा में सायकिल चोरी के एक ही आरोपी के बार-बार पकडे जाने की बात भी अक्सर सामने आती है. वैसे में मधेपुरा में इन दिनों सायकिल चोरी की घटना में वृद्धि हुई है.
मधेपुरा व्यवहार न्यायालय परिसर में आज सायकिल चोरी के प्रयास में एक युवक रंगे हाथ पकड़ा गया. लोगों का कहना था कि चोर एक सायकिल का ताला तोड़कर उसे ले जाने के प्रयास में ही था कि लोगों की नजर उसपर पड़ गई और फिर धुनाई शुरू हो गई. कोर्ट परिसर के पुलिस ने चोर को लोगों के हाथ से निकाला. जानकारी पर मधेपुरा पुलिस की कमांडो टीम पहुंची और कमांडो के मुखिया विपिन कुमार चोर को थाना लेकर चले गए.
पूछने पर आरोपी ने अपना नाम मंजेश यादव और घर नगर परिषद् क्षेत्र के जयपालपट्टी वार्ड नं. 26 बताया और पीड़ित सायकिल वाले वार्ड नं. 4 के निवासी दिलीप कुमार थी, जिनकी सायकिल जाते-जाते बच गई.
मधेपुरा व्यवहार न्यायालय परिसर में आज सायकिल चोरी के प्रयास में एक युवक रंगे हाथ पकड़ा गया. लोगों का कहना था कि चोर एक सायकिल का ताला तोड़कर उसे ले जाने के प्रयास में ही था कि लोगों की नजर उसपर पड़ गई और फिर धुनाई शुरू हो गई. कोर्ट परिसर के पुलिस ने चोर को लोगों के हाथ से निकाला. जानकारी पर मधेपुरा पुलिस की कमांडो टीम पहुंची और कमांडो के मुखिया विपिन कुमार चोर को थाना लेकर चले गए.
पूछने पर आरोपी ने अपना नाम मंजेश यादव और घर नगर परिषद् क्षेत्र के जयपालपट्टी वार्ड नं. 26 बताया और पीड़ित सायकिल वाले वार्ड नं. 4 के निवासी दिलीप कुमार थी, जिनकी सायकिल जाते-जाते बच गई.
कोर्ट कैम्पस में सायकिल चोर की धुनाई: आरोपी जयपालपट्टी का
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 07, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 07, 2016
Rating:


No comments: