
इधर मधेपुरा के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने सर्व साधारण के लिए सूचना जारी ई है कि रेल विद्युत् इंजन कारखाना, मधेपुरा हेतु अधिसूचित रकबा लगभग 1116 एकड़ भूमि में से 306.07 एकड़ जमीन अर्जित की गई है. वैसे इच्छुक रैयत इनकी जमीन 306.07 एकड़ के बाहर तथा 1116 एकड़ के अधीन पड़ती हो वे अपने भूमि की अदला-बदली कर समायोजन करा सकते हैं.
1509.18 करोड़ रूपये की अति महात्वाकांक्षी योजना पर एलस्टॉम के द्वारा इसी वर्ष के जुलाई से कार्य प्रारंभ करने की खबर कोसी के लोगों को उत्साहित करने वाली है और जाहिर है इस परियोजना से कोसी में विकास की नई रफ़्तार दिखेगी.
खुशखबरी: रेल इंजन कारखाना के निर्माण का काम जुलाई से: भूमि की अदला-बदली से सम्बंधित सूचना जारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 07, 2016
Rating:

No comments: