जिले में हो रहे पंचायत चुनाव के तहत कल कुमारखंड प्रखंड में समय पर पंक्ति में लगे मतदाताओं ने जहाँ रात के करीब आठ बजे तक मतदान किया वहीँ उसके बाद भी कुछ मतदाता मतदान से वंचित रह जाने के बाद फिर से मतदान की मांग पर आज अड़ गए.
मिली जानकारी के अनुसार बूथ नंबर 97 वार्ड नंबर 11 प्राथमिक विद्यालय सिकीयाहा नोनियारी टोला पंचायत टेगराहा सिकीयाहा पर रात में 8 बजे तक वोटिंग चला. लेकिन फिर भी बहुत लोग मतदान से वंचित रह गए. फिर से वोटिंग कराने को लेकर मीरगंज जदिया हाईवे प्रखंड कार्यालय के सामने मे सड़क जाम कर 4 घंटे तक बवाल काटा. उपेन्द्र सिंह, विरेंद्र सिंह, अजय सिंह आदि को बीडीओ मणिमाला कुमारी के समझाने पर लोगो ने सडक जाम हटाया.
मिली जानकारी के अनुसार बूथ नंबर 97 वार्ड नंबर 11 प्राथमिक विद्यालय सिकीयाहा नोनियारी टोला पंचायत टेगराहा सिकीयाहा पर रात में 8 बजे तक वोटिंग चला. लेकिन फिर भी बहुत लोग मतदान से वंचित रह गए. फिर से वोटिंग कराने को लेकर मीरगंज जदिया हाईवे प्रखंड कार्यालय के सामने मे सड़क जाम कर 4 घंटे तक बवाल काटा. उपेन्द्र सिंह, विरेंद्र सिंह, अजय सिंह आदि को बीडीओ मणिमाला कुमारी के समझाने पर लोगो ने सडक जाम हटाया.
मतदान से वंचित लोगों ने फिर से वोटिंग को लेकर किया जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 25, 2016
Rating:

No comments: