मधेपुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 2738 वादों का निपटारा

समाज में बढ़ते झगड़े-फसाद के बीच सुलह-समझौते भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं और लोक अदालत इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है.
    मधेपुरा में आज आयोजित किए गए राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्यां में लोग उपस्थित हुए और सिविल, रेवेन्यू, मजदूरी, छोटे आपराधिक मामले और पारिवारिक विवाद के मामले पर बनाए गए तीन बेंचों ने कुल 2738 वादों का निपटारा किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मजहर इमाम ने सभी बेंचों का घूम-घूम कर जायजा लिया और कई मामले को उन्होंने बैठकर सुलझाया.
    लगाये गए तीन बेंचों की अध्यक्षता परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अतुल कुमार श्रीवास्तव, सब जज नीरज कुमार तथा अतिरिक्त मुंसिफ राजेश प्रसाद कर रहे थे जबकि मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दशरथ मिश्र, वरीय लिपिक शैलेश चौहान, सुमन कुमारी आदि भी मौजूद थे. (नि.सं.)
मधेपुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 2738 वादों का निपटारा मधेपुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 2738 वादों का निपटारा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 09, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.