मधेपुरा में कबड्डी खिलाड़ी को मारी गोली: रेफर

मधेपुरा जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूर बीती रात एक युवक पर अपराधियों ने गोली चला दी गोली युवक के जांघ में लगी जिसे इलाज के लिए सहरसा में भर्ती कराया गया है. घायल युवक अभिमन्यू कुमार मधेपुरा थानाक्षेत्र के साहुगढ़ हुलास टोला का रहने वाला है और कबड्डी का खिलाड़ी है.
    घटना के सम्बन्ध में मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरूण कुमार से मिली जानकारी के अनुसार कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिमन्यु कुमार को रात्रि में करीब 11:15 बजे के आसपास साहुगढ हुलास टोला जाने के क्रम में अपराधियों ने उस समय गोली मारकर जख्मी कर दिया जब अज्ञात अपराधियों ने अभिमन्यू की मोटरसायकिल छीननी चाही जिसका अभिमन्यू ने प्रतिरोध किया.
   घटना के बाद मौके पर मधेपुरा पुलिस भी पहुची. मधेपुरा सदर अस्पताल गोली निकालने की व्यवस्था नहीं रहने के कारण घायल को सहरसा के सर्जन डॉ. रंजेश सिंह के  निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
(नि.सं.)
मधेपुरा में कबड्डी खिलाड़ी को मारी गोली: रेफर मधेपुरा में कबड्डी खिलाड़ी को मारी गोली: रेफर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 10, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.