मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रो में कार्यरत सेविका व सहायिका को नौ माह से मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक संकट पैदा हो गया है.
कार्यरत कर्मियों के अनुसार मानदेय नहीं मिलने से एक ओर जहां उन सबों की होली समेत अन्य पर्व फीकी रही, वहीं पैसे के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित है. सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष गीता देवी सचिव विनीता झा आदि ने बताया कि राशि के अभाव में बाहर पढ़ रहे बच्चों को रूपये भेजने,राशन सामाग्री खरीदने समेत तमाम तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.
वहीं उक्त बावत पूछे जाने पर सीडीपीओ सुश्री दर्शना कुमारी ने बताया कि दिसंबर माह तक का मानदेय भेज दिया गया है,एडवाइस भी भेज दिया गया है. सोमवार से मंगलवार तक मानदेय का भुगतान हो जाएगा.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
कैसे चले आंगनबाड़ी: सेविका-सहायिका को नौ माह से नहीं मिला मानदेय
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 10, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 10, 2016
Rating:

No comments: