

उसके बाद स्थानीय विद्यालय सदाशिव नॉलेज टेम्पल के अनुपम अलबेला, अभिषेक कुमार आलोक कुमार के द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के अंत में मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय से उत्तीर्ण छात्र मो० शहंशाह द्वारा निर्देशित एवं शंकर शेष द्वारा लिखित नाटक का सफल मंचन किया गया. जिसमे अमित आनंद, मिथुन गुप्ता, सुनीत साना ने नाटक की जीवंत प्रस्तुति से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली.
नाटक के सफल मंचन में अमित कुमार सिंह अंशु, मो० शनिउल्लाह काज़मी, दिलखुश कुमार, मो० जफर आलम, मो० केशर, रवि कुमार, मो० इमरान, साहेब राज, मो० आतिफ, अंकित, कार्तिक, अमित विजय, राहुल, मन्नू का भरपूर सहयोग मिला.
नाटक ‘फंदी’ का हुआ सफल मंचन मधेपुरा में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 26, 2016
Rating:

No comments: