डीएम ने एचएम से पूछा, “जब 4-5 हजार पाने वाले निजी स्कूल के शिक्षक बेहतर शिक्षा दे सकते हैं तो 20 से 35 हजार पाने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक क्यों नहीं?”

विद्यालय में 7 शिक्षकों मे जिलाधिकारी के आने की खबर के बावजूद चार ही गुरू जी विधालय में पधारे थे. एक मंटू कुमार प्रशिक्षण में थे तो बबिता कुमारी, सुप्रिया कुमारी सीएल पर थी, जिनके आवेदन ऐसे लग रहे थे कि एक ही व्यक्ति ने अलग अलग कलम से लिखा है. वहीँ निक्की कुमारी का आगमन और प्रस्थान भी भरा हुआ था.
मध्यान्ह भोजन के चावल नही रहने के कारण मध्यान्ह भोजन नहीं बनने की बात कही. डीएम श्री सोहेल ने ग्रामीणों से कहा 6 व्यक्तियों की एक कमिटी बनाई जाय. प्रत्येक दिन एक व्यक्ति विद्यालय की व्यवस्था को देखे तो विद्यालय का हर क्षेत्र में विकास संभव है.
मौके पर एसडीओ संजय कुमार निराला, डीपीएम मिथिलेश कुमार, कम्यूनिटी कॉर्डिनेटर मनोज कुमार सिंह, सविता कुमारी, जीविका मित्र विकास कुमार सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद थे.
डीएम ने एचएम से पूछा, “जब 4-5 हजार पाने वाले निजी स्कूल के शिक्षक बेहतर शिक्षा दे सकते हैं तो 20 से 35 हजार पाने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक क्यों नहीं?”
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 30, 2016
Rating:

No comments: