मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के तिनकोनमा में देशी 6 लीटर देशी दारू के साथ एक महिला को पुलिस दिन के करीब 11बजे गिरफ्तार किया.
मिली जानकारी के अनुसार रंजीता मुर्मू के पति का नाम स्वर्गीय जानकी मुर्मू है. यह सच है कि शराब पर पूर्ण पाबंदी है पर गाँव वाले ने बताया कि यह पति के मौत बाद घरेलू उत्पाद की तरह इसका निर्माण कर अपना जीवनयापन करती थी. राजनीत के जेल जाने के बाद उसके छोटे-छोटे बच्चे जिनकी उम्र 4 और 5 साल बताई जाती है, की देखरेख पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.
सरकार के द्वारा पूर्ण शराब बंदी सकारात्मक पहल है, पर सदियों से जिन गरीब और आदिवासी परिवार का रोजगार ही शराब से जुड़ा हो, उनके लिए रोजगार उपलब्ध करवाना भी जरूरी है.
मिली जानकारी के अनुसार रंजीता मुर्मू के पति का नाम स्वर्गीय जानकी मुर्मू है. यह सच है कि शराब पर पूर्ण पाबंदी है पर गाँव वाले ने बताया कि यह पति के मौत बाद घरेलू उत्पाद की तरह इसका निर्माण कर अपना जीवनयापन करती थी. राजनीत के जेल जाने के बाद उसके छोटे-छोटे बच्चे जिनकी उम्र 4 और 5 साल बताई जाती है, की देखरेख पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.
सरकार के द्वारा पूर्ण शराब बंदी सकारात्मक पहल है, पर सदियों से जिन गरीब और आदिवासी परिवार का रोजगार ही शराब से जुड़ा हो, उनके लिए रोजगार उपलब्ध करवाना भी जरूरी है.
आदिवासी महिला शराब के साथ गिरफ्तार: जीवन-यापन के लिए कर रही थी रोजगार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 30, 2016
Rating:

No comments: