मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर सरोपट्टी पंचायत में एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने दारू के साथ होमगार्ड के जवान को पकडा.
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर लालपुर में शराब बेचने की शिकायत पर एक्साइज विभाग के उत्पाद निरीक्षक राजकिशोर सिंह, उत्पाद अनि सोमेश्वर त्रिपाठी, उत्पाद सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने सिंहेश्वर थानाध्यक्ष बी.डी. पंडित सब इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद के साथ मिलकर लालपुर के वार्ड नंबर 7 मे छापामारी की. छापामारी में होमगार्ड के जवान राजा राम चौधरी के घर के पीछे बाड़ी में तीन बोतल विदेशी इमपेरियल ब्लू 375 एमएल के साथ गिरफ्तार कर लिया. लगातार हो रही छापेमारी के बाद पियक्कड़ों और चोरी-छिपे बेचने वालो में हडकंप सा मच गया. वहीं पुलिस वाले के खिलाफ हुई कार्रवाई से आम लोगों मे पुलिस प्रशासन की तारीफ की.
इस बावत सिंहेश्वर थाना मे कांड संख्या 92 /16 भादवि की धारा 47 ए बिहार एक्साइज एवरमेट एक्ट 2016 दर्ज कर लिया गया. वहीं आरोपी होमगार्ड गम्हरिया में पोस्टेड बताया गया.
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर लालपुर में शराब बेचने की शिकायत पर एक्साइज विभाग के उत्पाद निरीक्षक राजकिशोर सिंह, उत्पाद अनि सोमेश्वर त्रिपाठी, उत्पाद सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने सिंहेश्वर थानाध्यक्ष बी.डी. पंडित सब इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद के साथ मिलकर लालपुर के वार्ड नंबर 7 मे छापामारी की. छापामारी में होमगार्ड के जवान राजा राम चौधरी के घर के पीछे बाड़ी में तीन बोतल विदेशी इमपेरियल ब्लू 375 एमएल के साथ गिरफ्तार कर लिया. लगातार हो रही छापेमारी के बाद पियक्कड़ों और चोरी-छिपे बेचने वालो में हडकंप सा मच गया. वहीं पुलिस वाले के खिलाफ हुई कार्रवाई से आम लोगों मे पुलिस प्रशासन की तारीफ की.
इस बावत सिंहेश्वर थाना मे कांड संख्या 92 /16 भादवि की धारा 47 ए बिहार एक्साइज एवरमेट एक्ट 2016 दर्ज कर लिया गया. वहीं आरोपी होमगार्ड गम्हरिया में पोस्टेड बताया गया.
मधेपुरा: शराब के साथ होमगार्ड का जवान गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 19, 2016
Rating:
No comments: