मधेपुरा में आज शाम मौसम ने अचानक मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ गिर रहे बर्फ के गोलों ने जहाँ शहरों में लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है वहीं जिले भर में फसलों को भारी क्षति पहुँचने का अंदेशा है.
दिन भर मौसम औसत रहने के बाद शाम के करीब छ: बजे अचानक आसमान में चारों तरफ बादल घिर आए और तेज हवा के साथ बिजली कड़कनी शुरू हो गई. कुछ देर बाद बूंदाबांदी और फिर आंधी के साथ लगातार बारिश से अचानक सबकुछ अस्तव्यस्त हो गया. जिले भर में कई जगहों पर ओलावृष्टि के समाचार हैं. कुछ जगह तो ओलों का आकार काफी बड़ा है और माना जा रहा है कि ये तीस से चालीस ग्राम तक के हो सकते हैं, जो फसलों के लिए बड़ी बर्बादी का रूप अख्तियार कर सकता है. आशंका इस बात की भी है कि कई जगह पेड़ भी गिर सकते हैं.
समाचार प्रेषण तक तेज हवा और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश जारी थी.
दिन भर मौसम औसत रहने के बाद शाम के करीब छ: बजे अचानक आसमान में चारों तरफ बादल घिर आए और तेज हवा के साथ बिजली कड़कनी शुरू हो गई. कुछ देर बाद बूंदाबांदी और फिर आंधी के साथ लगातार बारिश से अचानक सबकुछ अस्तव्यस्त हो गया. जिले भर में कई जगहों पर ओलावृष्टि के समाचार हैं. कुछ जगह तो ओलों का आकार काफी बड़ा है और माना जा रहा है कि ये तीस से चालीस ग्राम तक के हो सकते हैं, जो फसलों के लिए बड़ी बर्बादी का रूप अख्तियार कर सकता है. आशंका इस बात की भी है कि कई जगह पेड़ भी गिर सकते हैं.
समाचार प्रेषण तक तेज हवा और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश जारी थी.
मधेपुरा में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि, लोग दुबके घरों में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 31, 2016
Rating:
No comments: