मधेपुरा जिला मुख्यालय में शहीद सदानंद की पुण्यतिथि मनाई

मधेपुरा जिला मुख्यालय में ईमर्जेंसी के दौरान शहीद हुए सदानंद की 42वीं पुण्यतिथि मनाई गई.
    जिला मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर अवस्थित शहीद सदानंद स्मारक पर आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा के द्वारा किया गया.
    उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में श्री वर्मा ने कहा कि शहीद सदानंद एक क्रांतिकारी नेता थे और छात्र जीवन में ही अन्याय के खिलाफ लड़ाई में कूद चुके थे. उन्होंने तत्कालीन ईमर्जेंसी में सरकार के खिलाफ आवाजे उठाई थी जिसकी कीमत उन्हें जान देकर चुकानी पड़ी थी. आज हम उनको नमन करते हैं.
    इस अवसर पर पूर्व विधायक पर्मेश्वरी प्रसाद निराला, जदयू नेता और सहरसा के जिला संगठन प्रभारी बिजेंद्र नारायण यादव, जदयू जिलाध्यक्ष सियाराम यादव, डॉ. नीरज, अशोक चौधरी समेत कई दर्जन नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

मधेपुरा जिला मुख्यालय में शहीद सदानंद की पुण्यतिथि मनाई मधेपुरा जिला मुख्यालय में शहीद सदानंद की पुण्यतिथि मनाई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 19, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.