मधेपुरा जिला के पुरैनी थानाक्षेत्र में देशी शराब निर्माण की सामग्री के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुरैनी के हरी महराज टोले में पुरैनी थानाध्यक्ष एकरार अहमद खान ने पुलिस बलो के साथ जगदीश सहनी के पुत्र मांगन सहनी के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में 110 किलो देशी शराब निर्माण की सामग्री, जिसमें 12 लीटर निर्मित महुआ शराब, 2 टीन गुड़, 5 पैकेट नौसादर का टेबलेट, एक शराब निर्माण के उपकरण आदि बरामद किए गए जबकि मौके पर से देशी शराब के कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ़्तार गिरफ़्तार माँगन साह्नी को जेल भेजा गया.
इस सम्बन्ध में पुरैनी थाना कांड संख्या 21/2016, अंतर्गत धारा 272, 273 आईपीसी तथा 47A एक्साइज एक्ट दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुरैनी के हरी महराज टोले में पुरैनी थानाध्यक्ष एकरार अहमद खान ने पुलिस बलो के साथ जगदीश सहनी के पुत्र मांगन सहनी के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में 110 किलो देशी शराब निर्माण की सामग्री, जिसमें 12 लीटर निर्मित महुआ शराब, 2 टीन गुड़, 5 पैकेट नौसादर का टेबलेट, एक शराब निर्माण के उपकरण आदि बरामद किए गए जबकि मौके पर से देशी शराब के कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ़्तार गिरफ़्तार माँगन साह्नी को जेल भेजा गया.
इस सम्बन्ध में पुरैनी थाना कांड संख्या 21/2016, अंतर्गत धारा 272, 273 आईपीसी तथा 47A एक्साइज एक्ट दर्ज किया गया है.
पुरैनी में देशी शराब निर्माण की सामग्री सहित एक गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 24, 2016
Rating:
No comments: