बेटे से यदि दुश्मनी थी तो बाप का भला क्या कसूर था? बीती शाम हत्यारों की गोली के शिकार की लाश घर पहुँचते ही मचा कोहराम

 मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थानाक्षेत्र में बीती रात गोली मारकर हत्या कर दिये गये 65 वर्षीय जयनारायण यादव का पार्थिव शरीर मधेपुरा पोस्टर्माटम के बाद वापस लौटते हीं सिंदुरिया टोला हथिऔंधा, बिहारीगंज में कोहराम मच गया
       जयनारायण यादव के शव को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी क्या. लोगों का यही कहना था कि आखिर बूढ़े बाप का क्या कसूर था जो उस बेकसूर व बेगुनाह की हत्या कर दी गयी?  मृतक अपने तीन भाई में से सबसे बड़ा था. वार्ड सदस्य पति किशोर यादव कहते है वे ऐसे व्यक्ति थे जो हमेशा ग्रामीणों के किसी भी कार्य को करने में ना नहीं कहते थे. सेवा भाव के कारण वे समाज में लोकप्रिय थे. हालाँकि दबी जुबान से कुछ लोग स्वीकार करते हैं कि मृतक का पुत्र जेल में बंद है और उससे किसी की दुश्मनी हो सकती है, पर इसमें पिता का क्या कसूर?
      मृतक के परिजनों द्वारा बिहारीगंज थाना में आवेदन देकर 5 लोगों को नामजद किया गया है. मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गयी है. घटनास्थल पर खून के निशान व बैल के गले का माला जमीन पर गिरा था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उक्त घटना अपसी रंजिश का परिणाम है. पुलिस लागातार छापेमारी कर रहीं है. नामजद अपराधियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की जाएगी और वह सलाखों के पीछे होगा. लगातार घट रहीं घटना से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द उक्त गांव में पुलिस कैंप स्थापित किया जाए ताकि लोगों की सुरक्षा हो सके. साथ हीं लोगों ने संध्या गश्ती उक्त टोले तक बढ़ाने की मांग एसपी मधेपुरा से की है.   
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बेटे से यदि दुश्मनी थी तो बाप का भला क्या कसूर था? बीती शाम हत्यारों की गोली के शिकार की लाश घर पहुँचते ही मचा कोहराम बेटे से यदि दुश्मनी थी तो बाप का भला क्या कसूर था? बीती शाम हत्यारों की गोली के शिकार की लाश घर पहुँचते ही मचा कोहराम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 29, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.