जिले में अपराध ने मानो एक बार फिर नई करवट ली हो. आज देर शाम जहाँ जिले के पुरैनी में एक व्यक्ति के रीढ़ में गोली मार देने की घटना हुई वहीँ आज दिन में रतवारा थानाक्षेत्र के लुटना निवासी सुशील यादव की लाश एक मकई खेत में मिलने से इलाके में सनसनी है.
मिली जानकारी के अनुसार सुशील यादव 20 फरवरी की रात में घर से निकला था परन्तु फिर वो लौट कर नहीं आया. परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर सीशील का कोई पता नहीं चला था. आज घर से करीब 2 किलोमीटर दूर एक मकई खेत में सुशील यादव की लाश मिली. लाश को देखने से लगता था कि पहले गला दबाया गया और फिर सुशील को गोली मार दी गई थी.
मौके पर रतवारा थानाध्यक्ष उमेश पासवान पहुँच कर मामले की तहकीकात करने में जुट गए थे.
बताया जाता है कि मृतक सुशील यादव का भी आपराधिक इतिहास रहा था और वह कुख्यात मृत्युंजय साह और सत्तन साह की हत्या में भी नामजद अभियुक्त था. इसके अलावे मृतक पर छिनतई और राहजनी के कई मामले दर्ज थे.
मिली जानकारी के अनुसार सुशील यादव 20 फरवरी की रात में घर से निकला था परन्तु फिर वो लौट कर नहीं आया. परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर सीशील का कोई पता नहीं चला था. आज घर से करीब 2 किलोमीटर दूर एक मकई खेत में सुशील यादव की लाश मिली. लाश को देखने से लगता था कि पहले गला दबाया गया और फिर सुशील को गोली मार दी गई थी.
मौके पर रतवारा थानाध्यक्ष उमेश पासवान पहुँच कर मामले की तहकीकात करने में जुट गए थे.
बताया जाता है कि मृतक सुशील यादव का भी आपराधिक इतिहास रहा था और वह कुख्यात मृत्युंजय साह और सत्तन साह की हत्या में भी नामजद अभियुक्त था. इसके अलावे मृतक पर छिनतई और राहजनी के कई मामले दर्ज थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
मधेपुरा: मकई खेत में लाश, गला दबाया और मारी गोली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 22, 2016
Rating:

No comments: