मैत्री कप 2016 का तीसरा दिन: टेक्नो हैण्ड एकादश ने बैंकर्स एकादश और पूर्व क्रिकेट एकादश ने प्राइवेट स्कूल एकादश को हराया
मधेपुरा के बी. एन. मंडल स्टेडियम में चल रहे मैत्री कप के तीसरे दिन भी दो मैच खेले गए जिनमें टेक्नो हैण्ड एकादश ने बैंकर्स एकादश और पूर्व क्रिकेट एकादश ने प्राइवेट स्कूल एकादश को हराया. विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:टूर्नामेंट का नाम : मैत्री कप 2016
मैच संख्या: पांचवा, बारह ऑवर का
बनाम: बैंकर्स एकादश बनाम मधेपुरा टेक्नो हैण्ड एकादश
नतीजा: मधेपुरा टेक्नो हैण्ड एकादश ने सात विकेट से जीत हासिल की
टॉस: बैंकर्स एकादश जीते और पहले बल्लेबाजी की
पहली पारी: टॉस जितने के बाद बैंकर्स एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ऑवर में सात विकेट के नुकसान पर 104 रन का लक्ष्य दिए. बैंकर्स एकादश से कप्तान राजीव कुमार ने 16 गेंद में 31 रन का योगदान दिया. अभिषेक कुमार ने 16 गेंद में 15 रन बनाए. मधेपुरा टेक्नो हैण्ड एकादश के गंभीर कुमार ने दो एक विकेट गिराए.
दूसरी पारी: मधेपुरा टेक्नो हैण्ड एकादश के तरफ से कप्तान रमण कुमार ने 14 बाल में 21 रन , विनीत कुमार ने 17 बाल में 19 रन, जीवन कुमार ने रमण कुमार ने 17 बाल में 26 रन नाबाद, मोनू कुमार ने 16 गेंद में 32 रन बनाये और टीम 7 विकेट पर लक्ष्य को हासिल की. बैंकर्स एकादश के तरफ से बोलिंग करते हुए अखलेश, सन्नी के एक एक विकेट ली.
मैन ऑफ़ द मैच: बैंकर्स एकादश कप्तान राजीव कुमार ने 16 गेंद में 31 रन का योगदान दिया
अम्पायर: मोहन गुप्ता और अमरनाथ
टीम: बैंकर्स एकादश : संतोष कुमार झा, अभिषेक कुमार, सन्नी कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अखलेश कुमार, सूरज कुमार, राजीव कुमार, अरुण कुमार, संतोष कुमार, राहुल, रामप्रवेश, शैलेश कुमार, एवं कप्तान राजीव कुमार
. मधेपुरा टेक्नो हैण्ड एकादश : अमित कुमार, रामचंद्र, रमण कुमार, राकेश, अभिषेक राज, बिनीत कुमार, मोनू, गंभीर, मुकेश, जीवन,प्रिंस,निशांत, प्रमोद, दीपक कुमार यादव , राहुल
टूर्नामेंट का नाम : मैत्री कप 2016
मैच संख्या: छठा मैच, पन्द्रह ऑवर का
बनाम: प्राइवेट स्कूल एकादश बनाम पूर्व क्रिकेटर एकादश
नतीजा: पूर्व क्रिकेटर एकादश ने 26 रन से जीत हासिल की
टॉस: पूर्व क्रिकेटर एकादश और पहले बैटिंग की
पहली पारी: पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व क्रिकेटर एकादश 15 ऑवर में 132 रन 5 विकेट के नुकसान का लक्ष्य दिए. मधेपुरा क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष प्रशांत यादव यादव ने 20 गेंद में 23 रन, अनिल गुप्ता के 27 गेंद में 38 रन, अमरनाथ कुमार के 18 गेंद में 25 रन, महेश कुमार छोटू ने 5 बाल में 13 रन बनाये. प्राइवेट स्कूल एकादश के कप्तान किशोर कुमार ने 3 ऑवर में 25 रन दे करके 2 विकेट, मानव सिंह, आशुतोष ने अच्छे बोलिंग करते हुए एक एक विकेट हासिल किया.
दूसरी पारी: प्राइवेट स्कूल एकादश ने 15 ऑवर में 10 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना पाए. किशोर कुमार ने 22 गेंद में 36 रन, राजीव कुमार ने 16 गेंद में 27 रन बनाये. मधेपुरा क्रिकेट के सचिव अमित कुमार मोनी ने 25 रन देकर तीन महवपूर्ण विकेट ली और अमरनाथ ने चार विकेट झटके.
मैन ऑफ़ द मैच: पूर्व क्रिकेटर एकादश के, अमरनाथ कुमार के 18 गेंद में 25 रन और चार विकेट
अम्पायर: मोहन कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव
स्कोरर: विकास समीर “पल्टू”
टीम: प्राइवेट स्कूल एकादश : Kishor kumar, sushil jha, manav singh, sanjeev mishra, prince kumar, abhishek kumar, kundan kumar, madhu je, aashish je, aashutosh anand, gunjesh je
पूर्व क्रिकेटर एकादश: त्रिदीप गांगुली, हरेराम कामती, मोहन कुमार, अमित कुमार “मोनी”, महेश कुमार, अनिल गुप्ता, कुंदन कुमार, अमरनाथ, शुभम मिश्रा, कुंदन यादव, नीशू कुमार,
· मैच के दौरान मधेपुरा क्रिकेट एकेडमी अध्यक्ष प्रशांत यादव घायल हुए.
· प्रवक्ता संदीप शाण्डिल्य ने जानकारी दी कि कल का मैच सुबह आठ बजे से प्रशासन एकादश बनाम मिडिया एकादश और दोपहर का मैच पूर्व क्रिकेटर एकादश और मधेपुरा टेक्नो हैण्ड एकादश के बीच खेला जायेगा. उम्मीद की जा रही हैं की सुबह वाले मैच में जिला पदाधिकारी मो. शोहेल भी खुद अपने टीम के साथ मैदान में उतरेंगे
मैच के दौरान: अमिताभ कुमार, संजय परमार, मुरारी सिंह, दिलीप कुमार झा, आशुतोष झा, गुलजार कुमार, शिवशंकर कुमार, ध्यानी यादव मौजूद थे.
मैत्री कप 2016 का तीसरा दिन: टेक्नो हैण्ड एकादश ने बैंकर्स एकादश और पूर्व क्रिकेट एकादश ने प्राइवेट स्कूल एकादश को हराया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 10, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 10, 2016
Rating:


No comments: