
मौके पर डा0 राजेश यादव ने बताया कि कृमि बच्चों के मानसिक तथा शारीरिक विकास में बाधा डालता है. मो0 शहनवाज ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा स्कूल में एल्बेंडाजॉल दवाई खिलाने लक्ष्य है. यह दवाई 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलाना है. आज जो बच्चे छूट जाते हैं उन्हें इसी 15 फरवरी को दवाई अवश्य खिलाएं. डा0 हसनैन ने बताया कि दवाई खाने से कुछ बच्चों को थोड़ी परेशानी आसकती है, जैसे हल्का बुखार उल्टी, पेट दर्द, मतली और दस्त. पर इससे घबराना नही है.
इस अवसर पर जदयू प्रखण्ड सचिव डा0 नरेश ठाकुर निराला, ओमप्रकाश पर्वे, दिनेश साह, मुकेश कुमार, एल एस साक्षी, ए एन एम तनूजा भारती, सेविका बीबी तबस्सुम खातून, आशा सुमित्रा देवी, किशेर पासवान,साई इसलाम आदि मौजूद थे.
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को खिलाई दवाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 10, 2016
Rating:

No comments: