छात्रहित में कर्मचारियों की हड़ताल तुड़वाने समेत अन्य मांगों के साथ उतरा एबीवीपी

मधेपुरा में बी.एन.एम.यू. की समस्याओं से आहत छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों पर अविलम्ब कार्यवाही की अपील की.
    एबीवीपी छात्र नेता राहुल यादव, संतोष कुमार राज, अभिषेक कुमार, नितीश यादव, रंजन यादव, शशि कुमार यादव आदि ने कहा कि बीसीए के सेमेस्टरों के पेंडिंग रिजल्ट को अविलम्ब सुधार जाय तथा परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बधाई जाय. व्यावसायिक परीक्षा के सञ्चालन हेतु वोकेशनल सेल बनाया जाय और छात्र हित में कर्मचारियों की हड़ताल तुडवाई जाय. उनकी अन्य मांगों में बीए पार्ट I, II तथा III के पेंडिंग रिजल्ट, छात्र संगठन के साथ माह में एक बार बैठक और एकेडमिक कैलेंडर अदि लागू करना शामिल हैं.
    एबीवीपी छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों के बावत कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा.
छात्रहित में कर्मचारियों की हड़ताल तुड़वाने समेत अन्य मांगों के साथ उतरा एबीवीपी छात्रहित में कर्मचारियों की हड़ताल तुड़वाने समेत अन्य मांगों के साथ उतरा एबीवीपी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 19, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.