मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के पैना में एक चिमनी पर अपराधियों द्वारा हमला बोलकर गोली चलने की घटना सामने आई है. घटना में अबतक दो लोगों के घयाँ होने की सूचना है.
मिली जानकारी के अनुसार पैना में अज्ञात अपराधी ने मो० जूबैर के चिमनी पर धावा बोल कर चिमनी पर कार्य कर रहे दो लोगों कॊ गोली मारकर गम्भीर रुप सॆ जख्मी कर दिया है.।बताया जाता है कि बबलू कुमार और पंकज कुमार कॊ गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह पुलिस बलो के साथ घटना स्थल की रवाना हो गए हैं.
उधर चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में डॉ राजेश रंजन तथा डॉ बी जी शर्मा ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया फिलहाल दोनों खतरे से बाहर बताये जाते हैं.।पूरी खबर जल्द ही विस्तार से....
मिली जानकारी के अनुसार पैना में अज्ञात अपराधी ने मो० जूबैर के चिमनी पर धावा बोल कर चिमनी पर कार्य कर रहे दो लोगों कॊ गोली मारकर गम्भीर रुप सॆ जख्मी कर दिया है.।बताया जाता है कि बबलू कुमार और पंकज कुमार कॊ गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह पुलिस बलो के साथ घटना स्थल की रवाना हो गए हैं.
उधर चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में डॉ राजेश रंजन तथा डॉ बी जी शर्मा ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया फिलहाल दोनों खतरे से बाहर बताये जाते हैं.।पूरी खबर जल्द ही विस्तार से....
अभी अभी: चौसा में दो लोगों को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 19, 2016
Rating:

No comments: