मधेपुरा जिला में डा.भीमराव अम्बेडकर क्रिकेट क्लब चौसा के बैनर तले टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चौसा प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान चौसा में किया गया.
पहले दिन का मैच भागलपुर बनाम सहरसा के बीच खेला गया जिसमें सहरसा की टीम 22रन सॆ विजयी रही. उद्घाटन माननीय प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने फीता काट कर किया. उद्घाटनोप्रांत उन्होने कहा कि खेल सॆ हमार शारीरिक एव मानसिक विकास होता है. खेल को कैरियर के रुप में भी देखा जाना चाहिये. उन्होने कई खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए युवाओ का मार्गदर्शन किया.
इस मौके पर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह क्लब के कप्तान सह मुखिया श्रवण कुमार पासवान, उपकप्तान परवेज़ आलम, पूर्व मुखिया सूर्यकुमार पट्वे, मुन्ना माहिर, याशीर हामिद, सजरुल आदि उपस्थित थे.
पहले दिन का मैच भागलपुर बनाम सहरसा के बीच खेला गया जिसमें सहरसा की टीम 22रन सॆ विजयी रही. उद्घाटन माननीय प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने फीता काट कर किया. उद्घाटनोप्रांत उन्होने कहा कि खेल सॆ हमार शारीरिक एव मानसिक विकास होता है. खेल को कैरियर के रुप में भी देखा जाना चाहिये. उन्होने कई खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए युवाओ का मार्गदर्शन किया.
इस मौके पर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह क्लब के कप्तान सह मुखिया श्रवण कुमार पासवान, उपकप्तान परवेज़ आलम, पूर्व मुखिया सूर्यकुमार पट्वे, मुन्ना माहिर, याशीर हामिद, सजरुल आदि उपस्थित थे.
टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट: सहरसा की टीम ने भागलपुर को हराया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 19, 2016
Rating:

No comments: