'सहरसा सहित कोसी क्षेत्र में रंगमंच को सम्वर्द्धित करने में रंगयोद्धा आरटी राजन के योगदान को भुलाया
नहीं जा सकता. वे जमीन से जुड़े रंगकर्मी थे. कम ही समय में उन्होंने रंगमंच को जो मुकाम दिया वह युवाओं के लिए प्रेरणादायक है..' ये बातें शशि सरोजनी रंगमंच संस्थान, सहरसा द्वारा आयोजित ’आरटी राजन स्मृति समारोह’ में ’जनशक्ति’ समाचार पत्र के संपादक एवं बिहार प्रगतिशील लेखक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र राजन ने कही. वरिष्ठ रंगकर्मी एवं ’रंग अभियान’ के संपादक अनिल पतंग ने कहा कि आरटी राजन रंगमंच के साथ-साथ जन जीवन को स्वावलम्ब व समृद्ध बनाने के लिए उन्होंने गांव जाकर लोगों को चों-चों करने वाला प्लास्टिक एवं फ़ोम का सुग्गा’ बनाने का हुनर दिया. आज भी ट्रेनों में पाँच रूपये में बिकने वाला हरे रंग का तोता उसकी उपस्थिति की गवाही देता है. वरिष्ठ साहित्यकार हरिशंकर श्रीवास्तव ’शलभ’ ने साहित्य व कला क्षेत्र में कोसी की भूमिका को रेखांकित किया. अन्य सम्मानित वक्ताओं में महाराज हरिबल्लभ मेमो. कालेज, सोनवर्षाराज के प्रधानाचार्य डा. के.एस ओझा, साहित्य अकादमी एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित युवा कवि अरुणाभ सौरभ, पत्रकार रमन झा एवं कवि अरविद श्रीवास्तव ने रंगयोद्धा आरटी राजन को स्मरण एवं नमन किया. संस्थान के निदेशक रंगकर्मी वंदन वर्मा नें कहा कि आरटी राजन कुशल रंग प्रशिक्षक के रूप में हमेशा प्रदर्शित होते रहे, उन्होंने कोसी के युवाओं को रंगकर्म की बारीकियां सिखाते रहे.
इस अवसर पर संस्थान के बच्चों द्वारा नृत्य एवं गायन का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. पुर्णियां से पधारे मिथिलेश राय एवं उनके ’भरत नाट्य केन्द्र’ द्वारा कथा शिल्पी फनीश्वर नाथ रेणु रचित नाटक ’आदिम रात्रि की महक’ का ऎतिहासिक मंचन किया गया.
कार्यक्रम में बाल कलाकारों को संस्थान के संरक्षकों एवं उपस्थित विद्वतजनों द्वारा सम्मानित किया गया. गायन क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए चन्द्रकिरण रीना को विशिष्ट अतिथि जनशक्ति के संपादक राजेन्द्र राजन एवं बिहार प्रलेस के राज्य सचिव डा. अरविन्द श्रीवास्तव ने सम्मानित किया.
समारोह में प्रसिद्ध कवियों की कविताओं पर ’पोस्टर प्रदर्शनी’ भी आकर्षण का केन्द्र रहा. इस आयोजन को सफल बनाने में कुंदन कुमार वर्मा, मानोवेन्द्रो दास, रूबी यादव, साकेत झा, आभा अनुरंजिता, पूजा निशा, मोनी, हंसिका, साल्वी आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई. निश्चित तौर पर सहरसा जिला परिषद में समपन्न आरटी राजन स्मृति समारोह एक यादगार आयोजन था.
[रिपोर्ट: अरविन्द श्रीवास्तव, वरिष्ठ कवि एवं ब्लागर, मधेपुरा (बिहार) मो.- 9431080862.]
सहरसा में नाट्य निर्देशक रंगयोद्धा आर. टी राजन स्मृति समारोह सम्पन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2016
Rating:

No comments: