मधेपुरा में अपराध नियंत्रण की दिशा में दीख रही प्रगति के बीच आज मधेपुरा के एसपी कुमार आशीष ने करीब एक दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण जिले के विभिन्न थानों में किया है.
बेहतर विधि-व्यवस्था के उद्येश्य से किये गए स्थानांतरण में तीन थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. आज निकाले गए आदेश के अनुसार पु० अ० नि० एकरार अहमद खां को पुरैनी का थानाध्यक्ष, पु० अ० नि० पवन पासवान को श्रीनगर का थानाध्यक्ष, पु० अ० नि० रणवीर राउत को भतनी का ओपीध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावे अन्य कई पु० अ० नि० को कई अन्य नई जिम्मेवारी भी सौंपी गई है. इसी तरह ओपी अध्यक्ष भतनी शम्भू कुमार को सिंहेश्वर थाना, मधेपुरा थाना में पदस्थापित रविन्द्र कुमार सिंह को श्रीनगर थाना, पुलिस केंद्र से राजेश कुमार III को आलमनगर थाना आदि पदस्थापित किया गया है.
कुल 13 पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण की पूरी सूची साथ की सूची पर क्लिक कर देखा जा सकता है.
बेहतर विधि-व्यवस्था के उद्येश्य से किये गए स्थानांतरण में तीन थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. आज निकाले गए आदेश के अनुसार पु० अ० नि० एकरार अहमद खां को पुरैनी का थानाध्यक्ष, पु० अ० नि० पवन पासवान को श्रीनगर का थानाध्यक्ष, पु० अ० नि० रणवीर राउत को भतनी का ओपीध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावे अन्य कई पु० अ० नि० को कई अन्य नई जिम्मेवारी भी सौंपी गई है. इसी तरह ओपी अध्यक्ष भतनी शम्भू कुमार को सिंहेश्वर थाना, मधेपुरा थाना में पदस्थापित रविन्द्र कुमार सिंह को श्रीनगर थाना, पुलिस केंद्र से राजेश कुमार III को आलमनगर थाना आदि पदस्थापित किया गया है.
कुल 13 पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण की पूरी सूची साथ की सूची पर क्लिक कर देखा जा सकता है.
(नि.सं.)
मधेपुरा: दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी जिले में स्थानांतरित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 16, 2016
Rating:
No comments: