पूर्व मध्य रेल के बिहारीगंज-बनमनखी रेलखंड पर मेगा ब्लॉक जल्द कर दिया जाएगा. ब्रॉड गेज में रेलखंड को बदलने के लिए ऐसा किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर डीआरएम के लेटर न.322 के माध्यम से उक्त आदेश जारी कर दिया गया है. पत्र के आदेशानुसार 31 जनवरी से उक्त मार्ग पर रेल का परिचालन पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा, ताकि मीटर गेज को ब्रॉड गेज में बदलने का काम पूरा किया जा सके.
बता दें कि बिहारीगंज बनमनखी रेलखंड अभी भी मीटर गेज के सहारे ही काम कर रहा है, जिसकी वहज से यहाँ से कहीं दूर का सफ़र सीधे तबतक तय नहीं किया जा सकता है जबतक कि यह रेलखंड भी ब्रॉड गेज में कन्वर्ट होकर बाकी से जुड़ न जाए. जो भी हो, मेगा ब्लॉक से फिलहाल परेशानी होगी, पर ये इस इलाके की दूरगामी प्रगति के लिए जरूरी होगा.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर डीआरएम के लेटर न.322 के माध्यम से उक्त आदेश जारी कर दिया गया है. पत्र के आदेशानुसार 31 जनवरी से उक्त मार्ग पर रेल का परिचालन पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा, ताकि मीटर गेज को ब्रॉड गेज में बदलने का काम पूरा किया जा सके.
बता दें कि बिहारीगंज बनमनखी रेलखंड अभी भी मीटर गेज के सहारे ही काम कर रहा है, जिसकी वहज से यहाँ से कहीं दूर का सफ़र सीधे तबतक तय नहीं किया जा सकता है जबतक कि यह रेलखंड भी ब्रॉड गेज में कन्वर्ट होकर बाकी से जुड़ न जाए. जो भी हो, मेगा ब्लॉक से फिलहाल परेशानी होगी, पर ये इस इलाके की दूरगामी प्रगति के लिए जरूरी होगा.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बिहारीगंज-बनमनखी रेलखंड पर जल्द होगा मेगा ब्लॉक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 18, 2016
Rating:

No comments: