डीआरएम ने किया दौराम मधेपुरा स्टेशन का निरीक्षण: पुर्णियां तक इसी वर्ष चलेगी ट्रेन

आज समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ने दौराम मधेपुरा रेलवे स्टेशन का दौरा किया और कई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए.
    डीआरएम सुधांशु शर्मा ने मधेपुरा स्टेशन पहुंचकर स्टेशन और आसपास का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान कई कमियों को देखकर बिफरे. वेटिंग रूम में लगे उबड़-खाबड़ टाइल्स को देखकर उन्होंने इसे तुरंत सीधा करने को कहा. पानी की दो टंकियों में से एक टूटे हुए टंकी को फ़ौरन बदलने का निर्देश दिया. सिग्नल के पास दुकानदारों द्वारा कचरा-प्लास्टिक फेंका हुआ देखकर उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा फिर देखा जाता है तो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
    यह पूछे जाने पर कि मधेपुरा से सीधे पुर्णियां के लिए ट्रेन कबतक चलेगी तो डीआरएम ने कहा कि अभी समय सुनिश्चित नहीं किया गया है, पर इस वर्ष में मधेपुरा से पुर्णियां ट्रेन चलेगी. ट्रेनों की संख्यां बढाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है.
    इसके अलावे प्लेटफार्म को ऊँचा करने आदि मुद्दे पर उन्होंने मधेपुरा सांसद से विचार करने की बात कही.
डीआरएम ने किया दौराम मधेपुरा स्टेशन का निरीक्षण: पुर्णियां तक इसी वर्ष चलेगी ट्रेन डीआरएम ने किया दौराम मधेपुरा स्टेशन का निरीक्षण: पुर्णियां तक इसी वर्ष चलेगी ट्रेन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 29, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.