ठंढ में घरों में रजाई के अन्दर लोगों के दुबके होने का सबसे अधिक फायदा चोर उठाना जानते हैं. पर हमेशा फायदे की बात ही नहीं होती. यदि दुर्भाग्य से चोर पकडे चले गए तो फिर इस ठंढ में उन्हें भी नानी-दादी याद आ जाती है.
सहरसा में रविवार की देर रात न्यू कॉलोनी में पल्सर गाड़ी चोरी करते पकड़ा गया चोर. फिर क्या था, लोगों ने उसे मजा चखा दिया. रात में उसे बिजली के पोल से बांध कर रखा गया. जानकारी मिलने पर सुबह सहरसा सदर थाना पुलिस आई और उस चोर को सदर थाने ले गई. बताते हैं कि चोर 3 की संख्या में थे,दो भाग गये और एक की बदकिस्मती उसके साथ थी.
सहरसा में रविवार की देर रात न्यू कॉलोनी में पल्सर गाड़ी चोरी करते पकड़ा गया चोर. फिर क्या था, लोगों ने उसे मजा चखा दिया. रात में उसे बिजली के पोल से बांध कर रखा गया. जानकारी मिलने पर सुबह सहरसा सदर थाना पुलिस आई और उस चोर को सदर थाने ले गई. बताते हैं कि चोर 3 की संख्या में थे,दो भाग गये और एक की बदकिस्मती उसके साथ थी.
सहरसा: बढ़ी चोरी, पर लोग कर रहे चोरों का इलाज भी, बाँधा रात भर खम्भे से चोर को
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 22, 2015
Rating:

No comments: