मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत ईटहरी गाहुमनी पंचायत में मंगलवार को नजदीकी रिश्तेदार के मदद से बहनोई के भाई ने एक नाबालिग युवती के साथ बलात्कार कर रिश्ते की मर्यादा को कलंकित कर दिया है.
आरोप के मुताबिक़ सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के गाहुमनी में अपने ही मामी के जमाई के भाई ने ममेरी बहन के साथ मिलकर नाबालिक युवती के साथ बलात्कार किया. पीडिता ने बताया कि युवक मो. अकबर चौराहा का रहने वाला है, जो अक्सर आता रहता है. गांव के लोग मामले को रफा-दफा करने के लिए पंचायत भी किये पर तब तक पंजाब से अभिभावक के आ जाने के बाद मामले की सूचना थाना अध्यक्ष को दिया गया.
थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है आवेदन पर जाच के लिए अधिकारी गये हैं. जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.
आरोप के मुताबिक़ सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के गाहुमनी में अपने ही मामी के जमाई के भाई ने ममेरी बहन के साथ मिलकर नाबालिक युवती के साथ बलात्कार किया. पीडिता ने बताया कि युवक मो. अकबर चौराहा का रहने वाला है, जो अक्सर आता रहता है. गांव के लोग मामले को रफा-दफा करने के लिए पंचायत भी किये पर तब तक पंजाब से अभिभावक के आ जाने के बाद मामले की सूचना थाना अध्यक्ष को दिया गया.
थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है आवेदन पर जाच के लिए अधिकारी गये हैं. जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.
रिश्तेदार पर ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 29, 2015
Rating:
No comments: