सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा गांव में घरेलू विवाद में पति ने गर्भवती पत्नी की छुरा घोंप कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति फरार हो गया.
जानकारी अनुसार मो0 सज्जाद के पुत्र का मुसलमानी होना था. जिसके भोज को लेकर उसकी मृतका पत्नी जमजम खातुन से बहस हो गयी. बहस के दौरान सज्जाद ने गुस्से में आकर पत्नी को छुरा घोंप दिया. गर्भवती पत्नी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
जानकारी अनुसार मो0 सज्जाद के पुत्र का मुसलमानी होना था. जिसके भोज को लेकर उसकी मृतका पत्नी जमजम खातुन से बहस हो गयी. बहस के दौरान सज्जाद ने गुस्से में आकर पत्नी को छुरा घोंप दिया. गर्भवती पत्नी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस सज्जाद की गिरफतारी के लिए छापेमारी कर रही है.
सुपौल: गुस्से से लाल पति ने गर्भवती पत्नी को छुरा घोंप कर मार डाला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 09, 2015
Rating:
No comments: