माधव प्रसाद यादव: क्लार्नेट और बांसुरी वादन में दैवीय गुण प्राप्त यह शख्स है गाँवों में बसती कला-संस्कृति की अद्भुत पहचान

मधेपुरा के शंकरपुर प्रखंड के लालपुर गढ़ी टोला के माधव के मन में संगीत तब जगा जब हमारा देश आजाद भी नहीं हुआ था. वर्ष 1937 में जन्मे इस शख्स ने भले ही सैंकड़ों जगह अपनी क्षमता दिखाने के प्रयास किये हों, पर ये बात यहाँ लागू होती दीखती कि आधुनिक समय में कला और संस्कृति को भी अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष के अलावे पैरवी और पहुँच की जरूरत होती है. पर ऐसा भी नहीं है कि बांसुरी और क्लार्नेट वादक और शास्त्रीय संगीत पर अद्भुत पकड़ रखने वाले कला के इस पुजारी को कोई भी सम्मान नहीं

पर संगीत जैसी कठिन विधा में पारंगत यह अद्भुत सख्स उनसे भी कही ऊँचे सम्मान के हकदार थे. मधेपुरा टाइम्स टीम जब जानकारी मिलने पर लालपुर गढ़ी टोला पहुंची तो उस समय भी ये वाद्ययंत्र में लीन थे. गढ़ी टोला मानो ठहरा हुआ था और अपने आप में एक कलाकार की दुर्दशा की कहानी कह रहा था. हमारे सामने उन्होंने न सिर्फ क्लार्नेट पर ‘ए मेरे वतन के लोगों’ और ‘जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़ियाँ करती है बसेरा’ जैसे गाने हूबहू गाकर सबों की आँखें नम कर दीं बल्कि बांसुरी पर ‘बेटी की विदाई’ के गीत प्रस्तुत कर मोहित कर दिया. यही नहीं माधव प्रसाद यादव के चौथेपन के थरथराते गले से हारमोनियम के साथ शास्त्रीय संगीत की रागेश्वरी

माधव प्रसाद यादव का बचपन गाँव में ही गुजरा और प्रारम्भिक शिक्षा घर पर ही बड़े-भाई की देखरेख में हुई. अपने बचपन को याद करते ये बताते हैं कि उनके गाँव में दरभंगा के संगीत प्रेमी लोकनाथ ठाकुर का कामत हुआ करता था, जिन्होंने बालक माधव को बांसुरी बजाते देखा तो उन्होंने इनमे विलक्षण प्रतिभा देखकर गुरु की भूमिका निभा दी. फिर क्या था, माधव को उनकी मदद से ही राजस्थान के मोहन सिंह और लखनऊ के नफीस मास्टर से हारमोनियम में भी महारथ हासिल करने का मौका मिल गया. फिर तो वर्ष 1962 में यूपी के चौरीचौरा समेत भारत के कई बड़े थियेटरों में इन्हें बांसुरी, हारमोनियम और क्लार्नेट बजाने का अवसर प्राप्त होने लगा और इनके बिना मानो कई बड़े थियेटरों में जान ही नहीं आ पाती थी.
पर एक कहावत है, ‘घर का जोगी जोगड़ा, आन गाँव का सिद्ध’. माधव को बाहर तो थोडा-बहुत सम्मान मिला, पर मधेपुरा के कला-संस्कृति से जुड़े तथाकथित बड़े लोगों की उपेक्षा के ये शिकार हो गए. कभी किसी ने इनकी

हालांकि जिस माधव प्रसाद यादव के घर के हर कोने में संगीत बसता हो, वहां इसकी छाप तो छूटनी ही है. एक तरफ जहाँ गाँव की धूल में खेलते इनके घर के बच्चे भी संगीत कला में निपुणता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं वहीँ इनके एक पुत्र शैलेन्द्र कुमार दिल्ली सरकार के स्कूल में संगीत शिक्षक बनकर माधव प्रसाद यादव के संगीत की विरासत को एक नया आयाम दे रहे हैं.
आइये हम आपको सुनाते हैं संगीत के इस जादूगर माधव प्रसाद यादव की अद्भुत क्षमता कुछ वीडियो में.
1. क्लार्नेट पर ‘ए मेरे वतन के लोगों’ सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.
2. क्लार्नेट पर ‘जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़ियाँ..” सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.
3. समदौन (बेटी विदाई) का गीत बांसुरी पर सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.
4. हारमोनियम पर रागेश्वरी राग में माधव को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.
(ब्यूरो रिपोर्ट)
माधव प्रसाद यादव: क्लार्नेट और बांसुरी वादन में दैवीय गुण प्राप्त यह शख्स है गाँवों में बसती कला-संस्कृति की अद्भुत पहचान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 29, 2015
Rating:
