
आयोजन में भगा ले रहे 34 में सॆ 14 प्रतिभागी यथा विकास कुमार, रूबी कुमारी, बबलू कुमार, प्रीतम कुमार, रौशनी कुमारी, ओम प्रियदर्शी, मुस्कान कुमारी, गुड़िया कुमारी, चंदन कुमार, रूपेश कुमार, मनीष कुमार, आकांक्षा कुमारी, मुनमुन कुमारी, राबड़ी कुमारी ने भाग लिया. सभी प्रतिभागी को आज 29 दिसम्बर को हॉट सीट पर बिठाया गया और पहले राऊंड में प्रत्येक सवाल 50 रूपये सॆ शुरू हुआ. सवाल बहुत ही आसान रहने के बावजूद प्रतिभागी असमंजस में रह कर जवाब दे रहे थे. जबकि प्रत्येक सवाल के चार आप्शन भी सामने रखे जा रहे थे.
.कार्यक्रम काफी सफल रहा और अधिकतम 200 रूपये ही प्रतिभागी जीत पाये. फाइनल आगामी 01जनवरी को जनता उच्च विद्यालय परिसर में खेला जायेगा. कौन बनेगा लखपति प्रतियोगिता के आयोजन में केशव कुमार, रोहित कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार, देवांशु कुमार, कुंजबिहारी शास्त्री, रंजीत कुमार, बिट्टू कुमार आदि सहयोगी की भूमिका काफी सराहनीय रही. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकरी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर प्रतिभागी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी का मोहताज नही होती है, ज़रूरत है तो सिर्फ़ सही सोच की. मौके पर मधेपुरा टाइम्स संवाददाता की ओर से भी बच्चो को सम्बोधित कर अपने लक्ष्य .को सही दिशा में ले जाने की बात कही गई. चौसा में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करने हेतु चौसा दर्पण और सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा की ओर सॆ समिति को धन्यवाद प्रदान किया गया.
कौन बनेगा लखपति?: चौसा में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 30, 2015
Rating:

No comments: