लप्रेक (लघु प्रेम कथा) श्रृंखला की दूसरी किताब 'इश्क में माटी सोना' के लेखक गिरीन्द्र नाथ झा आज मधेपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
मधेपुरा जिला स्थित 'समिधा ग्रुप ' के चंद्रतारा मेमोरियल हाल में बुधवार की सुबह 11 बजे गिरीन्द्र लप्रेक का पाठ करेंगे और युवाओं और साहित्य-प्रेमियों से संवाद भी करेंगे. क्रार्यक्रम में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (बीएनएमयू) के संस्थापक कुलपति और वरिष्ठ साहित्यकार श्री रवि यादव, साहित्यकार श्री शम्भू शरण भारतीय, साहित्यकार अरविन्द श्रीवास्तव, ब्लॉगर राकेश सिंह मौजूद रहेंगे.
मधेपुरा के आसपास के सभी लप्रेकप्रेमी वहां गिरीन्द्र नाथ झा से मिल सकते हैं. उनसे बात कर सकते हैं. उनकी किताब खरीद सकते हैं.
मधेपुरा जिला स्थित 'समिधा ग्रुप ' के चंद्रतारा मेमोरियल हाल में बुधवार की सुबह 11 बजे गिरीन्द्र लप्रेक का पाठ करेंगे और युवाओं और साहित्य-प्रेमियों से संवाद भी करेंगे. क्रार्यक्रम में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (बीएनएमयू) के संस्थापक कुलपति और वरिष्ठ साहित्यकार श्री रवि यादव, साहित्यकार श्री शम्भू शरण भारतीय, साहित्यकार अरविन्द श्रीवास्तव, ब्लॉगर राकेश सिंह मौजूद रहेंगे.
मधेपुरा के आसपास के सभी लप्रेकप्रेमी वहां गिरीन्द्र नाथ झा से मिल सकते हैं. उनसे बात कर सकते हैं. उनकी किताब खरीद सकते हैं.
(ए.सं.)
'इश्क में माटी सोना' के लेखक गिरीन्द्र नाथ झा का आज मधेपुरा आगमन, मिल सकते हैं आप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 30, 2015
Rating:

No comments: