
कोसी क्षेत्र के डीआईजी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि लापाता डाॅक्टर का एमबीबीएस की डिग्री फर्जी है. इस मामले में डाॅक्टर पिछले 22 अप्रैल 2015 से सीतामढी जिले से फरार है.बताया कि वे एक दवा कंपनी भी चलाते हैं. कहा कि उनका दो शादी हुई है जिसमें दोनों पत्नी से बच्चे है.पुलिस हर बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है, पर सबसे पहली प्राथमिकता चिकित्सक की बरामदगी है.
और क्या कहा डीआईजी ने, सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.
(रिपोर्ट: अशोक यादव, सुपौल)
(रिपोर्ट: अशोक यादव, सुपौल)
सुपौल से लापता चिकित्सक के मामले में बड़ा खुलासा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 08, 2015
Rating:

No comments: