'यदि विद्यालय इसी तरह से बच्चों पर मेहनत करते रहे तो भारत में कलाम की कमी महसूस नहीं होगी': डीजेपीएस में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया डॉ. रवि ने

प्रदर्शनी का उद्धाटन पूर्व सांसद सह भू0ना0मं0वि0

डॉ. अशोक यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय के प्रबंध निदेश क के नेतृत्व में इस विद्यालय ने काफी सफलता प्राप्त की है. विद्यालय बच्चों के सर्वांगीन विकास के प्रत्येक क्षेत्र में काम कर रही है जो मधेपुरा ही नहीं पूरे कोसी के लिए गर्व की बात है. अमित गौतम ने कहा कि बच्चों के द्वारा लगाये गये ग्रीटिंग कार्ड प्रदर्शनी में बच्चों की कला का पता चलता है. ऐसा प्रतीत होता है कि ये कार्ड किसी कुशल डिजाईनर के द्वारा डिजाइन किया गया है. बच्चों के द्वारा कई वैज्ञानिक यंत्र भी बनाये गए थे, जो काफी मुश्किल कार्य लग रहे थे.
गत 6 दिसम्बर को सम्पन्न हुए वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करते हुए भू0ना0मं0वि0 के पूर्व कुलानुशासक सह विद्यालय के संरक्षक डॉ. शिवनारायण यादव ने कहा कि विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के कठिन मेहनत का ही प्रतिफल है कि इतने अधिक संख्या में बच्चें प्रत्येक विधा में निखर रहे हैं
प्रदर्शनी को सफल बनाने में शिक्षक विजय कुमार सिंह, बन्दना कुमारी, सीमा गुप्ता, गुड्डू कुमार, रूपेश कुमार, मिस सविता, मिस गितिका, चन्द्रमणी गुप्ता, रीचा कुमारी, निधि कुमारी, सर्वेश कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा.
(नि.सं.)
'यदि विद्यालय इसी तरह से बच्चों पर मेहनत करते रहे तो भारत में कलाम की कमी महसूस नहीं होगी': डीजेपीएस में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया डॉ. रवि ने
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 31, 2015
Rating:

No comments: