सुपौल सदर थाना क्षेत्र के वीणा गांव में रविवार की रात हथियार से लैस डकैतों ने एलआईसी अभिकर्ता विभाष कुमार झा के घर लूटपाट की. इस दौरान डकैतों ने उनकी मां के साथ मारपीट भी किया. गृहस्वामी के अनुसार डकैतों द्वारा पचास हजार नगद सहित दो लाख रूपये मूल्यों की संपति की लूटपाट की गयी, जिसमें सोना व चांदी के जेवर व कीमती कपड़े भी थे. बताया कि करीब आठ की संख्या में डकैत थे, जिन्होंने हथियार के बल पर सभी को कब्जे में कर लिया था.
इस घटना से गांव में दशहत का माहौल व्याप्त है. ग्रामीणों ने गांव में पुलिस चौकी की मांग एसपी से की है. एसपी ने पुलिस चौकी की स्थापना किये जाने का भरोसा दिलाया है. घटना के बाद मौके पर एसपी डॉ. कुमार एकले, एसडीपीओ वीणा कुमारी, पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत बैठा व सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने घटना स्थल का जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इस घटना से गांव में दशहत का माहौल व्याप्त है. ग्रामीणों ने गांव में पुलिस चौकी की मांग एसपी से की है. एसपी ने पुलिस चौकी की स्थापना किये जाने का भरोसा दिलाया है. घटना के बाद मौके पर एसपी डॉ. कुमार एकले, एसडीपीओ वीणा कुमारी, पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत बैठा व सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने घटना स्थल का जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सुपौल: एलआईसी एजेंट के घर डकैती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 14, 2015
Rating:
No comments: