मधेपुरा जिला के पुरैनी मुख्यालय के डॉ. भीमराव अम्बेदकर खेल मैदान पर आज डॉ. भीमराव अम्बेदकर मेमोरियल ड्युज क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का शानदार आगाज हुआ.
इस बहुप्रतीक्षित 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन उदाकिशुनगंज एसडीपीओ रहमत अली तथा औराय पंचायत पंसस प्रतिनिधि मो० जुबैर आलम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. उद्घाटन के बाद स्थानीय रॉयल चैलेंजर क्लब के प्रवक्ता दिवंगत सुनील दत्त सहनी को श्रद्धांजली दी गई.
मैच की शुरुआत आज सहरसा और मधेपुरा की टीम के बीच खेल से हुई. सन्नी स्टार क्रिकेट क्लब सहरसा के कैप्टन सुमित कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. सहरसा की टीम के विष्णु के ताबड़तोड़ 75 रन तथा हरेराम के 41 रनों की बदौलतसहरसा टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 170 रन बनाये, जबकि मधेपुरा की ओर से टुनटुन ने तीन तथा जीसॉन ने दो विकेट झटके.
जवाबी पारी खेलते हुए मधेपुरा की टीम सहरसा के तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेकती नजर आई. मधेपुरा की टीम महज 18वें ऑवर में मात्र 116 रनों सिमट गई. मधेपुरा की ओर से महबूब ने 42 और सुनील ने 15 रन बनाये जबकि सहरसा की ओर से विष्णु ने तीन और हरेराम ने दो विकेट लिए. सहरसा के विष्णु को मैंन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.
आज पहले दिन के मैच के प्रायोजक जहाँ लीमाग्रेन इंडिया थे वहीं सहप्रायोजक राजस्थान मार्बल हाउस व आदर्श गुरूकूल स्कूल थे. मैच मे कमिटी के मुख्य संयोजक आलोक राज तथा अध्यक्ष संजय सहनी की महती भूमिका रही जबकि निर्णायक की भूमिका में डॉ. विनोद सहनी व मुन्ना ठाकुर थे. मैच के थर्ड अम्पायर अखिलेश मेहता थे, जबकि उदधोषक के रूप मे आर्यण रस्तोगी, सुनील पासवान, कौशल किशोर भारती, अवधेश आर्या , कैप्टन राय एवं स्कोरर के.पी. प्रभाकर व कुणाल कुमार थे.
इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को कमिटि के सचिव विलाश शर्मा, उपाध्यक्ष वसीम अख्तर, कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, विनोद काम्बली, गौरव राय, अवधेश राज, दीपक पंसारी, विष्णु केडिया, अखिलेश सहनी, पंकज कुमार, अमन कुमार, मुनीलाल कुमार, मो० मुबारक आदि की भूमिका भी काफी सराहनीय रही और मैदान के चारों तरफ मौजूद दर्शकों की भीड़ ने भी आज के मैच का जमकर आनन्द लिया.
कल यानि मंगलवार को कटिहार और मुंगेर के बीच दूसरा लीग मैच खेला जायेगा.
इस बहुप्रतीक्षित 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन उदाकिशुनगंज एसडीपीओ रहमत अली तथा औराय पंचायत पंसस प्रतिनिधि मो० जुबैर आलम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. उद्घाटन के बाद स्थानीय रॉयल चैलेंजर क्लब के प्रवक्ता दिवंगत सुनील दत्त सहनी को श्रद्धांजली दी गई.
मैच की शुरुआत आज सहरसा और मधेपुरा की टीम के बीच खेल से हुई. सन्नी स्टार क्रिकेट क्लब सहरसा के कैप्टन सुमित कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. सहरसा की टीम के विष्णु के ताबड़तोड़ 75 रन तथा हरेराम के 41 रनों की बदौलतसहरसा टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 170 रन बनाये, जबकि मधेपुरा की ओर से टुनटुन ने तीन तथा जीसॉन ने दो विकेट झटके.
जवाबी पारी खेलते हुए मधेपुरा की टीम सहरसा के तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेकती नजर आई. मधेपुरा की टीम महज 18वें ऑवर में मात्र 116 रनों सिमट गई. मधेपुरा की ओर से महबूब ने 42 और सुनील ने 15 रन बनाये जबकि सहरसा की ओर से विष्णु ने तीन और हरेराम ने दो विकेट लिए. सहरसा के विष्णु को मैंन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.
आज पहले दिन के मैच के प्रायोजक जहाँ लीमाग्रेन इंडिया थे वहीं सहप्रायोजक राजस्थान मार्बल हाउस व आदर्श गुरूकूल स्कूल थे. मैच मे कमिटी के मुख्य संयोजक आलोक राज तथा अध्यक्ष संजय सहनी की महती भूमिका रही जबकि निर्णायक की भूमिका में डॉ. विनोद सहनी व मुन्ना ठाकुर थे. मैच के थर्ड अम्पायर अखिलेश मेहता थे, जबकि उदधोषक के रूप मे आर्यण रस्तोगी, सुनील पासवान, कौशल किशोर भारती, अवधेश आर्या , कैप्टन राय एवं स्कोरर के.पी. प्रभाकर व कुणाल कुमार थे.
इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को कमिटि के सचिव विलाश शर्मा, उपाध्यक्ष वसीम अख्तर, कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, विनोद काम्बली, गौरव राय, अवधेश राज, दीपक पंसारी, विष्णु केडिया, अखिलेश सहनी, पंकज कुमार, अमन कुमार, मुनीलाल कुमार, मो० मुबारक आदि की भूमिका भी काफी सराहनीय रही और मैदान के चारों तरफ मौजूद दर्शकों की भीड़ ने भी आज के मैच का जमकर आनन्द लिया.
कल यानि मंगलवार को कटिहार और मुंगेर के बीच दूसरा लीग मैच खेला जायेगा.
पुरैनी में ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज: पहला मैच सहरसा बनाम मधेपुरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 21, 2015
Rating:
No comments: