क्रिसमस के अवसर पर मधेपुरा मिशन में विदेशियों की भी रही उपस्थिति

प्रभु यीशु के जन्मदिन पर ईसाइयों का सबसे बड़े पर्व क्रिसमस ने इस बार भी मधेपुरा में दर्शकों और इसमें भाग लेने वालों के मष्तिष्क पर इसके महत्त्व की छाप छोड़ दी है.
    मौके पर सुसज्जित मधेपुरा मिशन में जहाँ सुबह के नौ बजे से ही क्रिसमस मानाने वालों की भीड़ इकठी हुई वहीँ मधेपुरा मिशन स्थित चर्च के हॉल में पादरी वालिस डेविड और फादर रघु मुर्मु ने उपस्थित बड़ी भीड़ को क्रिसमस की महत्ता प्रभु यीशु के द्वारा मनुष्य के कल्याण के लिए दिए गए सन्देश के माध्यम से बताया. मौके पर यीशु की याद में स्तुति वंदना भी की गई. मौके पर कई विदेशी भी कार्यक्रम में शिरकत करते देखे गए, जिससे मधेपुरा में क्रिसमस की भव्यता का पता चलता है.
    इससे पहले गुरूवार की शाम में जहाँ मधेपुरा में इसाई समुदाय के लोगों में ईसा मसीह की याद में कैंडल मार्च निकाला वहीँ सांता क्लाऊज ने भी बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया. क्रिसमस पर लोगों ने एक दूसरे को बधाईयाँ दी.
क्रिसमस के अवसर पर मधेपुरा मिशन में विदेशियों की भी रही उपस्थिति क्रिसमस के अवसर पर मधेपुरा मिशन में विदेशियों की भी रही उपस्थिति Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 26, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.