
घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सिंहेश्वर-शंकरपुर पथ जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार लालपुर काली चौक पर स्थित काली मंदिर में चोरों ने रात भर तांडव मचाया और मंदिर के ताला को तोड कर गर्भगृह में घुसकर माता का चांदी का मुकुट, सोने की बाली, नथिया, एम्प्लीफायर, इनवर्टर, बैट्री ले लिए. यही नहीं चोरों ने दान पेटी को तोड कर उसमें रखे रूपये भी गायब कर दिए.
पुजारी मिथलेश कुमार झा ने बताया सुबह ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में चोरी हो गई है. हम मंदिर पहुचे तो दान पेटी सामने की झाडी में फेका हुआ था तथा मैया के सभी आभूषण गायब थे. घटना की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मंदिर के पास दो चौकीदार की नियुक्ति के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया.
भक्तों की आस्था पर भारी पड़े चोर: काली मंदिर से जेवर समेत सभी सामानों की चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2015
Rating:

No comments: