
घटना मधेपुरा जिले के गम्हरिया थानाक्षेत्र की है जहाँ थानाक्षेत्र के ही दाहा गाँव के रहने वाले अशोक चौधरी से हथियारबंद अपराधियों ने उस समय एक लाख रूपये लूट लिए जब अशोक बभनी के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ब्रांच से 1.5 लाख रूपये निकाल कर मोटरसायकिल से जा रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार घटना दिन के एक बजे के आसपास की है. अपराधियों ने जब अशोक का मोटरसायकिल से पीछा शुरू किया तो अशोक खतरे को भांप कर अपनी मोटरसायकिल को भगाना शुरू किये, पर गम्हरिया थानाक्षेत्र के ही मानपुर के पास अपराधी बिलकुल पास आ गए तो बताते हैं कि अशोक ने पास के खेत में मोटरसायकिल गिराकर पुआल में रूपये छिपाना चाहा. पर अपराधियों की नजर पद गई और उन्होंने जान मारने की धमकी देकर रूपये ले लिए. पास के कुछ किसान जब वहां दौड़े तो दोनों अपराधियों ने उन्हें भी हथियार का भय दिखाकर रोक दिया. रूपये लेकर अपराधी फिर मोटरसायकिल से भाग गए. पीड़ित अशोक ने बताया कि उनकी मोटरसायकिल के डिक्की में रखे 50 हजार रूपये बच गए. बताया कि उसे रूपये लेकर उसके मित्र चिमनी मालिक राजू झा ने बुलाया था, पर इसी बीच यह घटना घट गई.
घटना की जानकारी मिलते ही गम्हरिया थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने वहां मौजूद लोगों से अपराधियों की जानकारी लेकर उनका पीछा भी किया, पर पता नहीं चला. पीड़ित ने पुलिस को आवेदन दे दिया है.
अपराधियों ने दिनदहाड़े एक लाख रूपये लूटे: बैंक से रूपये निकाल कर ले जा रहा था पीड़ित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2015
Rating:

No comments: