कोसी समेत बिहार में एनडीए को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. समाचार लिखने तक मधेपुरा में जहाँ चारों विधान सभा सीटों पर महागठबंधन की बढ़त है, वहीँ सहरसा की चारों सीट पर भी महागठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. उधर सुपौल की पांच विधानसभा सीटों में से दो की गिनती अभी-अभी समाप्त हुई है.
सुपौल विधानसभा क्षेत्र से 18वें राउंड की गिनती के बाद जदयू के प्रत्याशी बिजेंद्र प्रसाद यादव ने भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना को करीब 37 हजार वोटों से परास्त कर दिया है. उधर निर्मली विधानसभा सीट पर भी 19वें राउंड की गिनती के बाद जदयू के अनिरूद्ध प्रसाद यादव ने भाजपा के राम कुमार को 25403 मतों से हरा कर अपनी जीत दर्ज कराई है. हालांकि अभी इन दोनों सीटों पर इनकी जीत की आधिकारिक घोषणा करनी बाकी है.
सुपौल विधानसभा क्षेत्र से 18वें राउंड की गिनती के बाद जदयू के प्रत्याशी बिजेंद्र प्रसाद यादव ने भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना को करीब 37 हजार वोटों से परास्त कर दिया है. उधर निर्मली विधानसभा सीट पर भी 19वें राउंड की गिनती के बाद जदयू के अनिरूद्ध प्रसाद यादव ने भाजपा के राम कुमार को 25403 मतों से हरा कर अपनी जीत दर्ज कराई है. हालांकि अभी इन दोनों सीटों पर इनकी जीत की आधिकारिक घोषणा करनी बाकी है.
सुपौल: दो विधानसभा में मतों की गिनती समाप्त: जदयू के बिजेंद्र यादव और अनिरूद्ध यादव का कब्ज़ा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 08, 2015
Rating:
No comments: