कोसी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की तबियत पूर्णियां में बिगड़ जाने की सूचना है.
सासंद पप्पू यादव के पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि सीने में दर्द और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों के परामर्श पर उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया है. पीआरओ श्री सिन्हा के मुताबिक आज पूर्णिया जिला प्रशासन ने पहले उन्हें पूर्णिया में प्रवेश करने से रोका और अपमानित किया. हालांकि बाद में सांसद के दवाब में प्रशासन ने उन्हें पूर्णिया स्थित आवास पर जाने की अनुमति तो दे दी, लेकिन सांसद पप्पू यादव की तरफ से लगाए आरोप के मुताबिक बाद में उन्हें नजरबंद कर दिया. पीआरओ श्री सिन्हा के अनुसार प्रशासन की इसी मानसिक प्रताड़ना के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई और वे अभी डॉक्टर की देखरेख में हैं.
सासंद पप्पू यादव के पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि सीने में दर्द और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों के परामर्श पर उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया है. पीआरओ श्री सिन्हा के मुताबिक आज पूर्णिया जिला प्रशासन ने पहले उन्हें पूर्णिया में प्रवेश करने से रोका और अपमानित किया. हालांकि बाद में सांसद के दवाब में प्रशासन ने उन्हें पूर्णिया स्थित आवास पर जाने की अनुमति तो दे दी, लेकिन सांसद पप्पू यादव की तरफ से लगाए आरोप के मुताबिक बाद में उन्हें नजरबंद कर दिया. पीआरओ श्री सिन्हा के अनुसार प्रशासन की इसी मानसिक प्रताड़ना के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई और वे अभी डॉक्टर की देखरेख में हैं.
(ए.सं.)
सांसद पप्पू यादव की तबियत पूर्णियां में बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 04, 2015
Rating:

No comments: